झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोडरमा में ओवरलोडेड गाड़ियों के खिलाफ अभियान, 6 वाहन जब्त - action against overloaded vehicles in Kordama

कोडरमा में प्रशासन ने ओवरलोडेड वाहनों के खिलाफ जांच अभियान चलाया. इस दौरान 6 ओवरलोडेड गाड़ियों को जब्त किया गया. जब्त किए गए वाहनों को चंदवारा थाना परिसर में रखा गया है.

action against overloaded vehicles in Kordama
कोरडमा में ओवरलोडेड वाहनों के खिलाफ अभियान

By

Published : Apr 15, 2021, 3:56 PM IST

कोडरमा:चंदवारा थाना क्षेत्र के बांझेडीह फोर लेन चौक पर सीओ रामरतन वर्णवाल के नेतृत्व में देर रात वाहन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान आने जाने वाले सभी बड़े वाहनों की जांच की गई. जांच के दौरान में कई गाड़ियों को पकड़ा गया और कागजत चेक किए गए.

यह भी पढ़ें:रेलवे स्टेशन पर प्रवासी मजदूरों के कोविड टेस्ट के नाम पर खानापूर्ति, संक्रमितों को ऐसे ही भेजा घर

6 ओवरलोडेड वाहन जब्त

वाहन जांच के दौरान 6 ओवरलोड वाहनों को जब्त किया गया जो बिना चालान के अवैध तरीके से गिट्टी लोड कर परिचालन कर रहे थे. जब्त किए गए वाहन चालक से जब गाड़ी से संबंधित कागजत की मांग की गई तो चालक के कोई कागजात नहीं दिखाया. जब्त किए गए वाहनों को चंदवारा थाना परिसर में रखा गया है.

बता दें कि जिला प्रशासन को सूचना मिल रही थी कि बड़े पैमाने पर फोरलेन से बिना चालान गिट्टी लदे ट्रक का परिचालन किया जा रहा है. इसके बाद प्रशासन की तरफ से कार्रवाई की गई. वाहन जांच अभियान में सीओ रामरतन बर्णवाल के अलावा चंदवारा थाना प्रभारी सोनी प्रताप सिंह, एसआई रंजीत कुमार, एएसआई दिलशाद अल्ली और पुलिस के जवान मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details