झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोडरमा के झुमरी तिलैया में बनाये गए 6 कंटेनमेंट जोन, 14 दिन के लिए सील - कोडरमा के झुमरी तिलैया में बनाया गया कंटेनमेंट जोन

कोडरमा के झुमरी तिलैया में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए 6 इलाकों में कंटेनमेंट जोन बनाया गया है. इसके साथ ही इन इलाकों को 14 दिन के लिए सील कर दिया है.

6-containment-zones-built-in-jhumri-tilaiya-of-koderma
कंटेनमेंट जोन

By

Published : Apr 2, 2021, 1:14 PM IST

कोडरमा: जिले में कोरोना संक्रमण का प्रभाव लगातार बढ़ता जा रहा है. पिछले 24 घंटे में 20 नए कोरोना पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हुई है. जिसके बाद संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या 79 पहुंच गई है. संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए झुमरी तिलैया नगर परिषद क्षेत्र के प्रभावित 6 इलाकों में कंटेनमेंट जोन बनाया गया है और उन इलाकों को 14 दिन के लिए सील कर दिया गया है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें- झारखंड में फिर हुआ कोरोना विस्फोट, 24 घंटे में 690 नए मरीजों की पुष्टि

लोगों की हो रही कोरोना जांच

होली के मद्देनजर बड़ी संख्या में दिल्ली और मुंबई जैसे राज्यों से लोग वापस अपने घर लौटे थे. जिसके कारण कोरोना संक्रमण का प्रभाव लगातार बढ़ रहा है. वहीं दूसरी तरफ कोरोना जांच में तेजी लाई गई है और ज्यादा से ज्यादा लोगों की जांच की जा रही है.

घर से बाहर नहीं निकलने की अपील

झुमरी तिलैया नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी कौशलेश कुमार यादव ने बताया कि जिन इलाकों में ज्यादा लोग संक्रमित पाए गए हैं, उन क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन बनाकर सील कर दिया है. इसके साथ ही इन क्षेत्रों के लोगों से बेवजह घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details