कोडरमा: आरपीएफ ने धनबाद-गया रेलखंड के लालबाग स्टेशन पर आसनसोल-वाराणसी पैसेंजर ट्रेन में छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने ट्रेन से 37 लीटर देशी शराब को जब्त किया है और एक्साइज विभाग को सौंप दिया.
ये भी पढ़ें-धनबादः अवैध शराब से भरी पिकअप वैन पलटी, आरोपी फरार
गुप्त सूचना के आधार पर आरपीएफ जवानों ने आसनसोल-वाराणसी पैसेंजर ट्रेन में छापेमारी अभियान चलाया गया. इसी दौरान कोच संख्या ER 194846 से कुछ बैग संदिग्ध स्थिति में पाए गए. जब बैग चेक किए गए तो उसमें पेप्सी की बोतल और दो छोटे-छोटे गैलेन में करीब 37 लीटर देशी शराब बरामद हुई.
हालांकि आरपीएफ जवानों ने जब आस-पास बैठे यात्रियों से पूछताछ की तो किसी यात्री ने बैग पर अपना दावा पेश नहीं किया. आरपीएफ बरामद शराब को कोडरमा लाकर एक्साइज विभाग को सुपुर्द कर दिया.