कोडरमा:लॉकडाउन और कोरोना संक्रमण बीच कोडरमा के रास्ते मवेशियों की तस्करी का खेल जारी है. कोडरमा के चंदवारा थाना क्षेत्र में एनएच 31 पर मवेशियों की तस्करी करते तीन ट्रकों को जब्त किया गया है, जबकि इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.
मवेशियों से भरे 3 ट्रक जब्त पकड़े गए तीनों ट्रकों में बड़ी संख्या में मवेशियों को भरकर बंगाल ले जाया जा रहा था. वहीं मवेशियों को छिपाने के लिए ट्रकों के ऊपर धान की बोरी भी लादी गई थी.
यह भी पढ़ेंःगिरिडीह में रफ्तार का कहर: बाइक को धक्का मारकर पेड़ से टकराई कार, 5 लोगों की मौत
तीनों ट्रकों में ज्यादा संख्या में मवेशी होने के कारण दम घुटने से तकरीबन दो दर्जन मवेशियों की मौत हो गई है, जबकि कई मवेशियों की हालत खराब है. फिलहाल तीनों ट्रकों को जब्त कर उन पर लदे मवेशियों को गौशाला के सुपुर्द कर दिया गया है.
चंदवारा थाना प्रभारी शाहिद राजा ने बताया कि इस मामले में चार लोग पकड़े गए हैं और मवेशियों की तस्करी को लेकर एक पूरा नेटवर्क काम कर रहा है. उन्होंने बताया कि पकड़े गए लोगों से पूछताछ की जा रही है और मवेशियों की तस्करी करने वाले पूरे नेटवर्क की पहचान की जा रही है.