झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बाइक चोर गिरोह का खुलासा, 8 बाइक के साथ 3 अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे - बरामद

कोडरमा पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का खुलासा किया है. पुलिस ने चोरी की आठ बाइक के साथ गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. एसडीपीओ के मुताबिक इस मामले में दर्जनों चोरी की बाइक अभी बरामद होनी बाकी है.

पुलिस गिरफ्त में चोरी की बाइक के साथ अपराधी

By

Published : Jul 25, 2019, 9:20 PM IST

कोडरमा: पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को चोरी की आठ बाइक के साथ गिरफ्तार किया है. बता दें कि मरकच्चो थाना क्षेत्र में इन दिनों कई युवाओं को बिना नंबर की नई बाइक के साथ देखा गया और जब पुलिस ने इन मोटरसाइकिल के बारे में जानकारी जुटानी शुरू की तो पता चला सारी की सारी बाइक चोरी की है.

पुलिस गिरफ्त में चोरी की बाइक के साथ अपराधी

कार्रवाई जारी रहेगी
मामले की तफ्तीश में जुटे कोडरमा एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद के अनुसार इस पूरे गिरोह का तार हजारीबाग और बरही से जुड़े हुए हैं. इस मामले में गिरोह के दूसरे सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है. एसडीपीओ के मुताबिक इस मामले में दर्जनों चोरी की बाइक अभी बरामद होनी बाकी है.

ये भी पढ़ें-दिल्ली ले जाकर लड़कियों को बेचने वाले को मिली सजा, काम दिलाने के नाम पर बनाता था शिकार

कम कीमतों पर बेचते थे बाइक
पकड़े गए तीनों अपराधी मरकच्चो थाना क्षेत्र के जामू के रहने वाले बताए जाते हैं. इन सभी को हजारीबाग और बरही के कुछ युवक काफी कम कीमतों पर बिना नंबर की नई बाइक बेचने के लिए उपलब्ध कराया करते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details