कोडरमा: पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को चोरी की आठ बाइक के साथ गिरफ्तार किया है. बता दें कि मरकच्चो थाना क्षेत्र में इन दिनों कई युवाओं को बिना नंबर की नई बाइक के साथ देखा गया और जब पुलिस ने इन मोटरसाइकिल के बारे में जानकारी जुटानी शुरू की तो पता चला सारी की सारी बाइक चोरी की है.
कार्रवाई जारी रहेगी
मामले की तफ्तीश में जुटे कोडरमा एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद के अनुसार इस पूरे गिरोह का तार हजारीबाग और बरही से जुड़े हुए हैं. इस मामले में गिरोह के दूसरे सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है. एसडीपीओ के मुताबिक इस मामले में दर्जनों चोरी की बाइक अभी बरामद होनी बाकी है.