कोडरमा: रांची-पटना मुख्य मार्ग एनएच-31 कोडरमा के तारा घाटी में भीषण सड़क दुर्घटना हुआ. घाटी में बस और ट्रक में सीधी भिड़ंत हुई है. जिसमें करीब 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. सभी घायलों का सदर अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है. साथ ही घायलों में कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची के रिम्स भेजा गया है.
20 से ज्यादा घायल
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि तिलैया से राजगीर बारात गई हुई थी और शादी के बाद बारात वापस तिलैया लौट रही थी. तभी कोडरमा घाटी के ताराघाटी में बाराती बस और एक ट्रक में आमने-सामने में जोरदार भिड़ंत हो गई. जिसमें करीब 20 से ज्यादा बाराती घायल हो गए.