झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बाराती बस और ट्रक के बीच सीधी टक्कर, 20 से ज्यादा बाराती घायल - कोडरमा घाटी

रांची-पटना मुख्य मार्ग एनएच-31 कोडरमा के तारा घाटी में बाराती बस और ट्रक में सीधी भिड़ंत हो गई. इस हादसे में करीब 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. सभी घायलों का सदर अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है. वहीं कुछ की गंभीर हालत को देखते हुए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है.

ट्रक और बस की टक्कर

By

Published : Apr 21, 2019, 5:38 PM IST

कोडरमा: रांची-पटना मुख्य मार्ग एनएच-31 कोडरमा के तारा घाटी में भीषण सड़क दुर्घटना हुआ. घाटी में बस और ट्रक में सीधी भिड़ंत हुई है. जिसमें करीब 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. सभी घायलों का सदर अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है. साथ ही घायलों में कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची के रिम्स भेजा गया है.

देखें वीडियो

20 से ज्यादा घायल
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि तिलैया से राजगीर बारात गई हुई थी और शादी के बाद बारात वापस तिलैया लौट रही थी. तभी कोडरमा घाटी के ताराघाटी में बाराती बस और एक ट्रक में आमने-सामने में जोरदार भिड़ंत हो गई. जिसमें करीब 20 से ज्यादा बाराती घायल हो गए.

जाम हटाया गया
घटना के बाद कोडरमा पुलिस मौके पर पहुंचकर घायलों को सदर अस्पताल भेजने में लग गई. वहीं घटना के बाद कोडरमा घाटी में जाम लग गया जिसे कोडरमा पुलिस हटाया.

ये भी पढ़ें-माओवादियों के गढ़ में बुलेट का जवाब बैलेट से देने को तैयार हैं ग्रामीण

18 किलोमीटर की कोडरमा घाटी
इधर घटना को लेकर कोडरमा पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. बता दें कि 18 किलोमीटर की कोडरमा घाटी में कई ऐसे तीखे मोड़ हैं जहां वाहन चालक चकमा खा जाते हैं और हादसे का शिकार हो जाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details