कोडरमा: कोरोना के खिलाफ इस जंग में बड़ी राहत की खबर है. मंडल कारा कोडरमा में पॉजिटिव हुए कैदी निगेटिव होते हुए पूरी तरह से स्वस्थ हो गए हैं. 2, 3 और 4 मई को मंडल कारा में कुल 331 कैदियों की कोविड जांच की गई थी. जिसमें से करीब 191 कैदी संक्रमित पाए गए थे.
इसे भी पढ़ें- कोडरमा में माकपा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, लोगों को फ्री वैक्सीन, दवा, बेड और ऑक्सीजन देने की मांग
कोडरमा उपायुक्त रमेश घोलप को जब मामले की जानकारी मिली तो उनकी ओर से संक्रमित कैदियों की समुचित इलाज और देखभाल को लेकर जिला सर्विलांस पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी डॉ मनोज को कई दिशा-निर्देश दिया गया. उपायुक्त के निर्देशानुसार सभी कैदियों को तत्काल मेडिकल किट उपलब्ध कराया गया. जिससे उनका इलाज और देखभाल किया जा सके. डीसी के निर्देशानुसार जिला सविलांस पदाधिकारी डॉ मनोज ने संक्रमित मरीजों की लगातार स्वस्थ जांच की गई. डॉ मनोज की ओर से सभी संक्रमित कैदियों को कोविड के अनुरूप व्यवहार करने को लेकर समझाया गया.
ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था की गई
उपायुक्त के निर्देशानुसार पॉजिटिव पाए गए कैदियों को जेल में अलग वार्ड रखने की व्ववस्था की गई. जहां पर स्वास्थ्य कर्मियों ने दिन-रात कैदियों का समुचित इलाज किया. मंडल कारा कोडरमा में ऑक्सीजन सिलेंडर की भी व्यवस्था की गई ताकि किसी भी संक्रमित की स्थिति बिगड़ने पर त्वरित राहत दिया जा सके.
दवा के साथ साथ गर्म पानी, भाप लेने की वाली मशीन सैनिटाइजर की व्यवस्था
संक्रमित बंदियों को दवा के अतिरिक्त गर्म पानी, भाप लेने की वाली मशीन सैनिटाइजर की व्यवस्था किया गया. साथ ही जेल के मुख्य गेट पर ऑटोमेटिक सैनिटाइजर मशीन लगाई गई. उपायुक्त के निदेशानुसार संक्रमित कैदियों के नियमित ऑक्सीजन लेवल जांच के लिए ऑक्सीमीटर रखा गया. जिससे समय-समय पर संक्रमित कैदियों का ऑक्सीजन लेवल जांच किया जा सके. जहां डॉ मनोज की ओर से लगातार संक्रमित का ऑक्सीजन लेवल जांच की गई. इसके अतिरिक्त वार्ड का लगातार साफ-सफाई और सेनेटाइज किया गया.