कोडरमा: जिले के शहरी क्षेत्रों में भूमिहीन परिवारों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत फ्लैटनुमा घर तैयार किए जा रहे हैं. झुमरी तिलैया शहर में 80 और कोडरमा शहर में 90 आवास का निर्माण कराया जा रहा है.
भूमिहीनों का सपना होगा साकार, कोडरमा में बनाए जा रहे हैं 170 प्रधानमंत्री आवास - pradhan mantri awas Yojana in koderma
कोडरमा के शहरी क्षेत्रों में भूमिहीन परिवारों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत फ्लैट नुमा घर तैयार किए जा रहे हैं, जिसमें झुमरी तिलैया में 80 और कोडरमा में 90 आवास का निर्माण हो रहा है. बैंकों से आसान किस्तों पर लोन लेकर 3 लाख 12 हजार रुपये में भूमिहीन अपना आवास ले सकते हैं.
![भूमिहीनों का सपना होगा साकार, कोडरमा में बनाए जा रहे हैं 170 प्रधानमंत्री आवास prime minister housing scheme](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10163234-682-10163234-1610092129284.jpg)
प्रधानमंत्री आवास योजना
देखें पूरी खबर
प्रधानमंत्री किफायती आवास योजना का लाभ सिर्फ ऐसे लोगों को मिलेगा जिनका देश के किसी भी शहर में ना तो अपना आवास है और ना ही अपनी जमीन. इसके अलावा भूमिहीन परिवारों को आवास लेने के लिए बैंकों से आसान किस्तों में लोन भी मुहैया कराया जा रहा है. इसकी रजिस्ट्री भी महज एक रुपए में होगी.