झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोडरमा में मिले 16 कोरोना पॉजिटिव मरीज, 39 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर लौट चुके हैं अपने घर - कोडरमा में कोरोना अपडेट

कोडरमा में मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव के 16 नए मामले सामने आए हैं. अब जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 76 हो गई है. इसके साथ ही 39 कोरोना मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घर लौट चुके हैं.

16 new Corona positive cases were found in Koderma
स्वस्थ्य होकर लौट रहे मरीज

By

Published : Jun 10, 2020, 7:48 AM IST

कोडरमा: जिले में मंगलवार शाम आई रिपोर्ट के अनुसार 16 लोगों में कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है. सभी संक्रमित व्यक्ति प्रवासी मजदूर हैं और विभिन्न प्रदेशों से लौटने के बाद उन्हें लोकाई स्थित आइटीआइ कॉलेज और झुमरी तिलैया के सीएच इंटर कॉलेज में बने क्वॉरंटाइन सेंटर में रखा गया था. संक्रमित व्यक्तियों में 9 लोग बांग्लादेश से वापस लौटे हैं, जबकि सात व्यक्ति दिल्ली से वापस कोडरमा लौटे हैं.

देखें पूरी खबर

संक्रमित व्यक्तियों में जयनगर प्रखंड के 11 लोग, कोडरमा प्रखंड के तीन लोग और एक-एक व्यक्ति डोमचांच और चंदवारा प्रखंड के रहने वाले बताए जाते हैं. वहीं, दूसरी तरफ मंगलवार को स्वस्थ होने के बाद एक महिला समेत पांच लोगों को कोविड-19 से डिस्चार्ज कर दिया गया है. स्वस्थ हो चुके सभी लोगों का स्वास्थ्य कर्मियों ने फुल बरसा कर स्वागत किया और सेनेटाइज करने के बाद सभी को उनके घर भेजा गया.

ये भी देखें-जामताड़ाः सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड से मरीज फरार, जिला प्रशासन ने जारी किया शो कॉज

फिलहाल, कोडरमा में कोरोना संक्रमण के 76 मामले हैं. जिसमें कुल एक्टिव मामलों की संख्या 36 है और 39 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं, जबकि एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति की पूर्व में मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details