कोडरमा: महाराष्ट्र के पनवेल से श्रमिक स्पेशल ट्रेन प्रवासी मजदूरों को लेकर कोडरमा स्टेशन पहुंची. इस श्रमिक स्पेशल ट्रेन को गुरुवार रात 8:30 बजे पहुंचना था, लेकिन यह शुक्रवार दोपहर करीब 3 बजे 18 घंटे लेट पहुंची है. इस स्पेशल ट्रेन से टोटल 1598 प्रवासी मजदूर अपने प्रदेश लौटे हैं.
बारीकी से की गई जांच
इस श्रमिक स्पेशल ट्रेन में प्रदेश के 23 जिलों के श्रमिक कोडरमा स्टेशन पहुंचे हैं, जिसमें कोडरमा के 30 श्रमिक हैं. वहीं इस ट्रेन में सबसे ज्यादा बोकारो के करीब 300 श्रमिक प्रदेश लौटे हैं. प्रदेश लौटे तमाम श्रमिकों का कोडरमा स्टेशन पहुंचने पर थर्मल स्क्रीनिंग से बारीकी से जांच की गई और उन्हें मास्क और फूड्स पैकेट देते हुए उन्हें सम्मान पूर्वक सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बसों में बैठाकर उनके गृह जिले भेजे गए. कोडरमा स्टेशन पर अधिकारियों और मेडिकल टीम की मौजूदगी में सभी श्रमिकों की जांच करने के बाद ही श्रमिकों को उनके गृह जिले भेजे जा रहे हैं.