कोडरमाःझारखंड में कोरोना वायरस के खिलाफ जंग जारी है. पूरे राज्य में लॉकडाउन लागू कर दिया गया है. कोडरमा जिले में भी लॉकडाउन को प्रभावी ढंग से लागू किया जा रहा है. इसी को लेकर सोमवार शाम बिहार-झारखंड की सीमा को सील कर दिया गया है.
हालांकि इसके बाद भी कुछ लोग गैर कानूनी तरीके से आवागमन कर रहे हैं. ऐसा ही मामला यहां सामने आया है. यहां पुलिस ने एक कंटेनर से 13 लोगों को पकड़ा, जो नियमों के विपरीत झारखंड की सीमा में प्रवेश कर रहे थे. फिलहाल पुलिस कार्रवाई कर रही है. सभी की मेडिकल जांच हो रही है.
जानकारी के अनुसार एहतियात के तौर बागीटांड के पास एसपी एम तमिल वानन की मौजूदगी में बिहार-झारखंड की सीमा को सील किया गया. पुलिस ने बैरिकेडिंग कर एनएच 31 पर लोगों की आवाजाही पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी है. वहीं दूसरी तरफ दूसरे जिले से जुड़ने वाले सीमावर्ती इलाकों को भी सील कर दिया गया है.
कोडरमा जिले से सटे गिरिडीह, हजारीबाग और बिहार की तरफ से आने वाली सड़कों पर भी बैरिकेडिंग कर पुलिस बलों की तैनाती कर दी गई है. सीमा सील किए जाने के बाद सिर्फ आवश्यक सामग्री लेकर आने जाने वाले वाहनों को ही प्रवेश मिल सकेगा.