कोडरमा: जिले में एक 107 साल की महिला को कोरोना वैक्सीन का पहला डोज दिया गया है. वैक्सीन लेने के बाद वो पूरी तरह सामान्य हैं. सिविल सर्जन डॉ. एबी प्रसाद ने बताया कि 107 वर्षीय मकिना खातून मरकच्चो प्रखंड के भोजपुर गांव की रहने वाली हैं और उन्हें मरकच्चो स्वास्थ्य केंद्र में ही टीका लगाया गया. वैक्सीनेशन के बाद लगभग आधे घंटे तक बुजुर्ग महिला को ऑब्जर्वेशन में भी रखा गया.
कोडरमा में 107 वर्षीय महिला ने लगवाया कोरोना का टीका, वैक्सीनेशन के बाद पूरी तरह स्वस्थ - कोडरमा में बुजुर्ग महिला ने लगवाई कोरोना वैक्सीन
देशभर में कोरोना का वैक्सीनेशन चरण चल रहा है. इसी क्रम में कोडरमा में 107 साल की एक महिला को कोरोना का टीका लगाया गया. वैक्सीन लेने के बाद बुजुर्ग महिला पूरी तरह सामान्य हैं.
![कोडरमा में 107 वर्षीय महिला ने लगवाया कोरोना का टीका, वैक्सीनेशन के बाद पूरी तरह स्वस्थ 107-year-old-woman-injected-corona-vaccine-in-koderma](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11104381-thumbnail-3x2-kod.jpg)
कोरोना वैक्सीन लगवाते हुई बुजुर्ग महिला
ये भी पढ़ें-रांची: सिटी एसपी ने की स्पेशल 40 टीम के साथ बैठक, तीन महीने में निपटाने हैं सभी लंबित मामले
जिले में 100 साल से ऊपर उम्र के किसी व्यक्ति को वैक्सीनेशन का यह पहला मामला है. वैक्सीन लेने के बाद महिला ने बताया कि उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं हुई और वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं. रविवार को जिला अधिवक्ता संघ के जिलाध्यक्ष जगदीश सलूजा समेत कई अन्य लोगों ने भी वैक्सीन ली.
Last Updated : Mar 22, 2021, 7:18 AM IST