झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोडरमा: बहेरवाटांड जंगल से 1 नरकंकाल बरामद, 17 जनवरी से लापता शख्स दीपक के रूप में हुई शिनाख्त - कोडरमा में बेहराटांड़ जंगल

17 जनवरी को तिलैया थाना क्षेत्र के करमा से दीपक कुमार की गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया. इसके बाद दीपक का कोई सुराग नहीं मिलने से पुलिस ने इस मामले में अपहरण की रिपोर्ट दर्ज की थी. नर कंकाल के सदर अस्पताल लाए जाने के बाद दीपक कुमार के परिजनों का आरोप है कि जमीन विवाद में उनके बेटे दीपक कुमार की हत्या कर दी गई और शव जंगल में फेंक दिया गया. शव देखने से काफी पुराना मालूम पड़ रहा है.

1-male-skeleton-recovered-from-behrawatand-forest-in-koderma
बहेरवाटांड जंगल से 1 नरकंकाल बरामद

By

Published : Mar 11, 2021, 12:44 AM IST

कोडरमा: बहेरवाटांड जंगल से एक नर कंकाल बरामद किया गया है. बरामद कंकाल 17 जनवरी से तिलैया थाना क्षेत्र के करमा से लापता दीपक कुमार का बताया जा रहा है. बरामद कंकाल के कपड़े और उसके जूते से उसके परिजन दीपक के होने की बात कह रहे हैं. हालांकि पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने से बच रही है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-बीजेपी नेत्री ने झरिया विधायक के देवर पर लगाए गंभीर आरोप, SSP से की शिकायत

गौरतलब है कि 17 जनवरी को तिलैया थाना क्षेत्र के करमा से दीपक कुमार की गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया. इसके बाद दीपक का कोई सुराग नहीं मिलने से पुलिस ने इस मामले में अपहरण की रिपोर्ट दर्ज की थी. नर कंकाल के सदर अस्पताल लाए जाने के बाद दीपक कुमार के परिजनों का आरोप है कि जमीन विवाद में उनके बेटे दीपक कुमार की हत्या कर दी गई और शव जंगल में फेंक दिया गया. शव देखने से काफी पुराना मालूम पड़ रहा है.

पुलिस बरामद कंकाल को रांची फॉरेंसिक टीम के पास भेज रही है, जबकि दीपक कुमार के परिजन दीपक का ही शव होने की बात कहते हुए यह आरोप लगा रहे हैं कि जमीन विवाद के कारण ही दीपक कुमार की हत्या की गई है. दीपक कुमार के मां और भाई के अनुसार उसके परिवार के गोटिया ने ही उसकी हत्या की है. अगर इस मामले में पुलिस पहले कार्रवाई करती तो मामले का खुलासा हो सकता था. दीपक कुमार की मां ने पुलिस से मामले के खुलासे की मांग की है. उन्होंने कहा कि अगर उनके बेटे की मौत का इंसाफ नहीं मिलता है तो वो लोग लोग सामूहिक आत्मदाह करेंगे.इधर बहेरवाटांड जंगल से कंकाल बरामद होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details