खूंटीः झामुमो और भाजपा का गठजोड़ खूंटी जिला परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद (Zilla Parishad President and Vice President) के चुनाव में देखने को मिला. अध्यक्ष पद के लिए तीन सदस्य उम्मीदवार थे, जिसमें मसीह गुड़िया, दयामनी मुंडू और मेनन अनिल. जबकि उपाध्यक्ष पद के लिए एक मात्र उम्मदीवार महिला थी जो निर्विरोध चुनी गईं.
जिप अध्यक्ष पद के तीनों उम्मीदवार झामुमो के नेता हैं जबकि उपाध्यक्ष पद पर दावा करने वाली भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व जिलाध्यक्ष रह चुकी हैं और वर्तमान में वो भाजपा की नेता हैं. जिला परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर जीत के बाद अध्यक्ष को झामुमो जिलाध्यक्ष जुबैर अहमद ने उपायुक्त कार्यालय पहुंचकर उन्हें बधाई दी. जबकि उपाध्यक्ष मंजू देवी को भाजपा विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने बधाई दी. पूर्व ग्रामीण विकास मंत्री सह विधायक नीलकंठ सिंग मुंडा सहित भाजपा के नेताओं ने उपाध्यक्ष बनने पर माला पहना स्वागत किया.
उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी शशि रंजन की उपस्थिति में समाहरणालय सभागार में गुप्त मतदान के माध्यम से खूंटी जिला परिषद के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का चुनाव कार्य संपन्न हुआ. जिला परिषद सदस्य मसीह गुड़िया को खूंटी जिला परिषद के अध्यक्ष पद और मंजू देवी को उपाध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित घोषित किया गया. समाहरणालय सभागार में हुए गुप्त मतदान बड़ी ही दिलचस्प अंदाज में हुआ है. अध्यक्ष पद के प्रस्तावक सुशांति कोंगाड़ी और समर्थक गुलशन सिंह मुंडा. मेनन अनिल अध्यक्ष पद के उम्मीदवार थे उसके प्रस्तावक जोरोंग आइंद और मंजू देवी थीं लेकिन इन दोनों ने उन्हें वोट नहीं दिया. दयामनी मुंडु की प्रस्तावक सुशील सांगा थे और रेखा देवी समर्थक थीं. दयामनी को चार वोट मिले जबकि भाजपा नेत्री मंजू देवी के प्रस्तावक झामुमो नेत्री सुशांति कोंगाडी और जोरोंग आइंद थे.
खूंटी उपायुक्त ने जिला परिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को पद एवं गोपनियता की शपथ दिलायी और निर्वाचन प्रमाण पत्र दिया. इस मौके पर उपायुक्त ने अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनके द्वारा अपनी जिम्मेदारियों का पूर्ण पालन किया जाएगा यह आशा है. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन को उम्मीद है कि अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष अपने दायित्वों को बखूबी निर्वहन करेंगे, इससे जिला के लोगों को बेहतर नेतृत्व मिलेगा.
जेएमएम नेताओं को जिप अध्यक्ष को दी बधाई
खूंटी के जिला परिषद अध्यक्ष पद के लिए दयामनी मुंडू, मेनन अनिल विरेन कंडुलना एवं मसीह गुड़िया ने नामांकन पत्र भरा था. मसीह गुड़िया को 05, दयामनी मुंडू को 04 और मेनन अनिल विरेन कंडुलना को 01 वोट मिले. इस तरह जिला परिषद सदस्य मसीह गुड़िया अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी दयामनी मुंडू को 01 मत से पराजित कर जिला परिषद अध्यक्ष पद पर निर्वाचित घोषित हुए. जीतने के बाद अध्यक्ष मसीह गुड़िया ने कहा कि संगठन और धर्मावलंबियों का सहयोग नहीं मिलता तो शायद जीत नहीं पाते. जबकि उपाध्यक्ष मंजू देवी ने कहा मुझे किसी का साथ नहीं मिला, मैं अपने बूते पर चुनाव जीती हूं और इस पद पर आई हूं. हालांकि इस बार का त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव भले ही दलगत आधार पर ना हुआ हो लेकिन अप्रत्यक्ष रूप से अपने नेताओं को जीताने के लिए पूरी ताकत लगा दी.
भाजपा के नेताओं ने जिप उपाध्यक्ष को दी बधाई
संपन्न चुनाव में जिला परिषद के नवनिर्वाचित सभी 10 जिला परिषद सदस्य शामिल हुए. इनमें मसीह गुड़िया, मंजू देवी, जोरोंग आइंद, सुशांति कोंगाड़ी, मेनन अनिल विरेन कंडुलना, सुशील सांगा, गुलशन सिंह मुंडा, नेलानी देमता, दयामनी मुंडू और रेखा देवी शामिल है. इससे पूर्व उपायुक्त द्वारा जिला परिषद के सभी सदस्य को पद एवं गोपनियता की शपथ दिलाई गयी. इस मौके पर अपर समाहर्ता अरविंद कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी रंजिता टोप्पो, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी मिनाक्षी भगत सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.