झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

आर्मी बहाली को लेकर SP कार्यालय में उमड़ी युवाओं की भीड़, बनवाया चरित्र प्रमाण पत्र - खूंटी में आर्मी बहाली को युवाओं ने चरित्र प्रमाण पत्र बनवाया

खूंटी में आर्मी बहाली के लिए युवाओं की भीड़ उमड़ने लगी है. आर्मी बहाली दौड़ में शामिल होने के लिए युवा चरित्र प्रमाण पत्र बनवा रहे हैे. इसके लिए खूंटी पुलिस के जवान भी उनकी मदद कर रहे हैं.

आर्मी बहाली को लेकर SP कार्यालय में उमड़ी युवाओं की भीड़
Character certificates made by youth for army restoration in khunti

By

Published : Dec 20, 2020, 7:07 PM IST

खूंटी: नक्सल प्रभावित जिला खूंटी में आर्मी बहाली के लिए युवाओं की भीड़ उमड़ने लगी है. उग्रवाद प्रभावित अड़की, बिरबांकी, मारंगहादा, सायको समेत मुरहु, तोरपा और खूंटी थाना क्षेत्र के युवा बड़ी संख्या में पुलिस मुख्यालय के कार्यालय में पहुंचने लगे हैं और आर्मी बहाली को लेकर आचरण प्रमाण पत्र बनवा रहे हैं. इसके लिए खूंटी पुलिस भी उमकी मदद कर रही है.

आर्मी बहाली में उमड़े युवा

ये भी पढ़े-JMM सुप्रीमो शिबू सोरेन ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, कहा-इस कृषि कानून से उद्योगपतियों को होगा फायदा

देश के विकास में समान भागीदारी

युवाओं ने कहा जब देश सेवा का मौका मिलेगा, तो वो लोग देश सेवा के लिए तैयार हैं. नक्सल प्रभावित इलाकों से बड़ी संख्या में देश सेवा के लिए आगे आना निश्चित ही सुखद परिणाम देने वाला है. आर्मी बहाली की तैयारी में युवाओं का हुजूम उमड़ना खूंटी जैसे उग्रवाद प्रभावित जिला के लिए शुभ संकेत है और राज्य और देश के विकास में समान भागीदारी का उदाहरण बनने की ओर अग्रसर है.

जल्द खत्म होगा नक्सलवाद

युवाओं ने बताया कि क्षेत्र में नक्सल समस्या आज भी है और लगभग युवक भटक गए हैं. लेकिन युवाओं का मानना है कि धीरे-धीरे नक्सलवाद जरूर खत्म होगा. सरकार इसी तरह युवाओं के लिए रोजगार का अवसर देते रहेगी, तो नक्सलवाद को खत्म होने में समय नही लगेगा.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details