खूंटीःपश्चिमी सिंहभूम के बंदगांव प्रखंड के कोयलेडा गांव के पास नदी किनारे एक युवक का शव बरामद किया गया है. पुलिस को आशंका है कि संभवतः शव पांच दिन पूर्व पेरवांघाघ जलप्रपात में कारो नदी के तेज बहाव में बह गए रांची के चुटिया निवासी सौरभ का है. हालांकि शव पूरी तरह सड़-गल गया है. पुलिस ने मामले में शिनाख्त के लिए परिजनों को जानकारी दे दी है. परिजन और पुलिस पदाधिकारी बंदगांव के लिए निकल चुके हैं.
ये भी पढ़ें-Khunti News: पेरवाघाघ में डूबे युवक की तलाश जारी, कारो नदी में उतरी एनडीआरएफ की टीम
ग्रामीण ने शव को नदी किनारे देखकर पुलिस को दी सूचनाः जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह नदी किनारे कुत्तों के झुंड को देखकर कोयलेडा गांव के बासू बरजो नामक ग्रामीण को नदी किनारे कुछ होने के संदेह हुआ. उन्होंने नदी किनारे पहुंचकर देखा तो लाश पड़ी थी और कुत्ते लाश को नोंच रहे थे. इसके बाद बासू बरजो ने डंडा लेकर कुत्तों को भगाया और शव की सुरक्षा में लगे रहे. उन्होंने मामले की जानकारी बंदगांव पुलिस को दे दी. सूचना मिलते ही बंदगांव पुलिस ने तोरपा पुलिस को जानकारी दी. सूचना पर तोरपा और तपकरा पुलिस के अलावा रनिया पुलिस बंदगांव के लिए रवाना हो गई है. इस संबंध में तोरपा के सर्किल इंस्पेक्टर दिग्विजय सिंह ने कहा कि तपकरा पुलिस शव लाने के लिए कोयलेडा गांव निकल चुकी है. उन्होंने बताया कि ग्रामीण ने सड़े-गले शव को कुत्तों से बचा कर रखा है.
शनिवार को कारो नदी के तेज धार में बह गया था युवकः गौरतलब है कि बीते शनिवार को सौरभ कुमार सिंह अपने दोस्तों के साथ पेरवांघाघ जलप्रपात घूमने आया था. नदी में हाथ-पैर धोने के दौरान सौरभ नदी की तेज धार में बह गया था. सौरभ के पानी में बह जाने के बाद एनडीआरएफ की टीम ने कारो नदी में तीन दिन तक सर्च अभियान चलाया था, लेकिन एनडीआरएफ को सफलता नहीं मिली थी. एनडीआरएफ टीम के साथ स्थानीय ग्रामीण और गोताखोर भी लगातार शव को ढूंढने में मदद कर रहे थे. बता दें कि सौरभ कुमार सिंह रांची के चुटिया थाना क्षेत्र निवासी अरुण कुमार सिंह का पुत्र था. वह नामकुम स्थित ऑर्बिट टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में काम करता था.