खूंटीःवर्ष 2023 के आखिरी दिन खूंटी में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई और सात लोग घायल हो गए हैं. जिसमें तोरपा में तेज रफ्तार बाइक सवार युवक हादसे का शिकार हो गया, जबकि बाइक पर बैठा उसका दोस्त घायल हो गया है. वहीं खूंटी में दो कार आपस में टकरा गई. जिसमें कार सवार छह लोग घायल हो गए हैं. पहली घटना जिले के खूंटी थाना क्षेत्र में हुई है. जहां दो कार की भिड़ंत हो गई. जिसमें कार सवार छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं तोरपा थाना क्षेत्र के तोरपा सिमडेगा मुख्य पथ पर बाइक सवार एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई.
तोरपा में बाइक दुर्घटना में युवक की मौत, एक घायलः जानकारी के अनुसार सिमडेगा मुख्य पथ पर कुल्डा में हुई सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो हो गई और दूसरा घायल हो गया. मृतक पवन भेंगरा अपने दोस्त बलिराम भेंगरा के साथ कामडारा गया था. तोरपा का पड़रिया गांव निवासी पवन बाइक चला रहा था और तिरला निवासी बलिराम पीछे बैठा था. दोनों दोस्त बेंगलुरु में मजदूरी करते थे. दोनों 20 दिसंबर 2023 को गांव आए थे. दोनों कुछ काम से कामडारा गए थे और वहीं से वापस लौट रहे थे. घायल बलिराम ने बताया कि पवन काफी तेज बाइक चला रहा था. कई बार मना करने के बाद भी उसने गाड़ी धीमी नहीं की. हादसे में बलिराम को मामूली चोट आई है. दुर्घटना कैसे हुई इसका पता अब तक नहीं चला है. हालांकि प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे के बाद दोनों को रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक ने पवन भेंगरा को मृत घोषित कर दिया और बलिराम की मरहम-पट्टी कर घर भेज दिया गया.
खूंटी में दो कार की भिड़ंत, छह लोग घायलःजिले के खूंटी थाना क्षेत्र के खूंटी-तमाड़ मुख्य पथ पर तिरला गांव में रविवार दोपहर लगभग 3:00 बजे दो कार में जोरदार टक्कर हो गई. जिसमें छह लोग घायल हो गए. घायलों में मारंगहादा के होडोंग निवासी 40 वर्षीय लेबड़ा मुंडा, 25 वर्षीय कोयर मुंडा, 25 वर्षीय आरती देवी, तीन वर्षीय दुबराज मुंडा, तोरपा रोड कटलटोली निवासी रॉयलन बडिंग और जोहन सोय शामिल है. घटना के बाद स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को सदर अस्पताल लाया गया. जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया. घटना की सूचना मिलते ही खूंटी थाना की पुलिस टीम घटनास्थल पहुंची और घटना के संबंध में पूछताछ की. पुलिस ने दोनों कार को जब्त कर खूंटी थाना ले आई है.
घटना के संबंध में घायल कोयर मुंडा ने बताया कि वे लोग बच्चा का इलाज करवाकर मारंगहादा के होडोंग स्थित अपने घर कार (नंबर जेएच 10 सी 0828) से लौट रहे थे, इस क्रम में तिरला गांव के पास टाटा की ओर से तेज रफ्तार में आ रही एक कार (नंबर जेएच 01 सीएम 9333) ने जोरदार टक्कर मार दी. जिससे लेबड़ा मुंडा और आरती देवी के सिर में गंभीर चोट लगी और बच्चा समेत सभी लोग घायल हो गए. दूसरी कार में सवार दो लोग भी घायल हो गए. सभी घायलों का उपचार सदर अस्पताल खूंटी में किया गया.