झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

खूंटीः लड़की के अपहरण में युवक गिरफ्तार, आरोपी पक्ष बोला- लड़की से हुई थी शादी - खूंटी में लड़की के अपहरण में युवक गिरफ्तार

प्रेम प्रसंग और मंदिर में विवाह मामले में नया मोड़ आ गया है. नाबालिग के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने नाबालिग से शादी करने वाले आरोपी अमित के खिलाफ अपहरण और पोक्सो एक्ट में रिपोर्ट दर्ज कर ली. बाद में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

Youth arrested for kidnapping of girl case in khunti
खूंटी में लड़की के अपहरण में युवक गिरफ्तार

By

Published : Nov 7, 2020, 9:38 PM IST

Updated : Nov 18, 2020, 5:57 PM IST

खूंटी: प्रेम प्रसंग और मंदिर में विवाह मामले में नया मोड़ आ गया है. नाबालिग के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने नाबालिग से शादी करने वाले आरोपी अमित के खिलाफ अपहरण और पोक्सो एक्ट में रिपोर्ट दर्ज कर ली. बाद में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी को जेल और नाबालिग लड़की को शेल्टर होम भेज दिया गया है.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का नगर मंत्री बताए जा रहे आरोपी के दोस्त ने ईटीवी भारत को बताया कि लड़की अमित से अपनी मर्जी से विवाह करने लिए घर से आई थी. इस पर उसकी मां ने अमित को कॉल किया और कहा कि लड़की को ढूंढ़कर लाओ. उस समय अमित और उसके दोस्त रनियां में एक कार्यक्रम में थे. बाद में अमित ने लड़की को घर पहुंचाया पर परिजनों ने उसके पिता का हवाला देते हुए दरवाजा नहीं खोला. इसकी सूचना पर खूंटी थाना पुलिस पहुंच गई और दोनों पक्षों को थाने बुलाया.

ये भी पढ़ें-झारखंड में 30 नवंबर तक नहीं खुलेंगे स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थान और सिनेमा हॉल, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

समझौते के बाद लड़की पक्ष पर मुकरने का आरोप

अमित के दोस्त ने कहा कि थाना परिसर में दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया था कि 8 नवंबर को छेका की रस्म होगी और बालिग होने के बाद फिर दोनों की शादी कराई जाएगी. बाद में अमित के परिजन लड़की के घर पहुंचे पर वे लोग मुकर गए. इस पर वह फिर प्रेमी का पास चली गई. इस पर परिजनों ने अमित पर अपहरण और पोक्सो एक्ट के तहत कांड दर्ज कराकर न्यायिक हिरासत में भिजवा दिया, जबकि नाबालिग का मेडिकल करवाने के बाद उसे शेल्टर होम भेज दिया गया.

घरवालों के साथ जाने को लड़की नहीं तैयार

जानकारी के मुताबिक लड़की अपने घर में नहीं रहना चाहती, इसलिए उसे शेल्टर होम भेज दिया गया है. इधर ईटीवी भारत की टीम ने लड़की के परिजनों से बात करनी चाही पर उन्होंने मना कर दिया.

Last Updated : Nov 18, 2020, 5:57 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details