खूंटी: प्रेम प्रसंग और मंदिर में विवाह मामले में नया मोड़ आ गया है. नाबालिग के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने नाबालिग से शादी करने वाले आरोपी अमित के खिलाफ अपहरण और पोक्सो एक्ट में रिपोर्ट दर्ज कर ली. बाद में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी को जेल और नाबालिग लड़की को शेल्टर होम भेज दिया गया है.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का नगर मंत्री बताए जा रहे आरोपी के दोस्त ने ईटीवी भारत को बताया कि लड़की अमित से अपनी मर्जी से विवाह करने लिए घर से आई थी. इस पर उसकी मां ने अमित को कॉल किया और कहा कि लड़की को ढूंढ़कर लाओ. उस समय अमित और उसके दोस्त रनियां में एक कार्यक्रम में थे. बाद में अमित ने लड़की को घर पहुंचाया पर परिजनों ने उसके पिता का हवाला देते हुए दरवाजा नहीं खोला. इसकी सूचना पर खूंटी थाना पुलिस पहुंच गई और दोनों पक्षों को थाने बुलाया.
ये भी पढ़ें-झारखंड में 30 नवंबर तक नहीं खुलेंगे स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थान और सिनेमा हॉल, पढ़ें पूरी रिपोर्ट