खूंटी:रनिया थाना क्षेत्र के सोदे गांव में युवक और युवती के बीच रॉन्ग नंबर से प्यार शुरू हुआ. लंबे दिनों तक फोन पर दोनों के बीच बातचीत चलती रही. इस बीच एक दिन युवक ने सोशल मीडिया के माध्यम से युवती का अश्लील वीडियो बना लिया और उसे धमकी देने लगा. पहले तो युवती डर गई और जो युवक कहता वही करती. युवक ने धमकी दी कि वह वीडियो वायरल कर देगा जिससे उसकी बदनामी हो जाएगी.
वीडियो वायरल होते ही युवती को काम से हटाया
एक दिन युवक ने गांव की दो महिलाओं के मोबाइल पर अश्लील वीडियो भेज दिया. एक महिला ने युवती को बताया कि उसका वीडियो वायरल हो गया है. युवती जहां काम करती थी वहां भी लोगों के बीच वीडियो शेयर हो गया. युवती को काम से भी हटा दिया गया. इसके बाद युवती ने महिला थाने में युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है और कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. पुलिस ने युवती के बयान पर केस दर्ज कर लिया है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम बनाई है. फिलहाल युवक फरार है जिसकी तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है.
यह आपके हमारे लिए एक खबर हो सकती है लेकिन जिसके ऊपर यह गुजरती है शायद वही समझ सकता है. हमारी अपील है कि इस तरह के रॉन्ग कॉल आए और कोई गलत इरादे से आपसे बात करने की कोशिश करे तो उसका विरोध करें. अपरिचित के झांसे में आने से बचें नहीं तो जरा सी चूक जिंदगी पर भारी पड़ सकती है.