झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Murder In Khunti: धारदार हथियार से काटकर युवक की हत्या, पुलिस ने डैम किनारे से शव किया बरामद

खूंटी में युवक की धारदार हथियार से काटकर निर्मम हत्या कर दी गई है. मुरहू पुलिस युवक का शव बरामद कर मामले की छानबीन में जुट गई है. वहीं मामले में संदिग्ध आरोपी हत्या के बाद से फरार हैं. जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

http://10.10.50.75//jharkhand/13-May-2023/jh-khu-02-murder-avb-jh10032_13052023150718_1305f_1683970638_806.jpg
Young Man Hacked To Death With Sharp Weapon

By

Published : May 13, 2023, 10:35 PM IST

खूंटी: जिले के तोरपा प्रखंड निवासी युवक का शव मुरहू थाना क्षेत्र के चारिद इट्ठे के पेरका टोली सीमाने स्तिथ डैम किनारे से शनिवार को बरामद किया गया है. युवक की धारदार हथियार से काट कर हत्या की गई है. मृतक मशीह कंडीर उर्फ बिरसा (32) तोरपा थाना क्षेत्र के गुड़गुड़चुआं बड़काटोली का निवासी था. शनिवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि डैम किनारे एक युवक का शव पड़ा हुआ है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है.

ये भी पढ़ें-Khunti Crime News: सुकरा देवी हत्याकांड का खुलासा, भतीजा ही निकला मास्टरमाइंड

10 मई को शादी समारोह में भाग लने मुरहू के पेरका गांव गया था मशीहः जानकारी के अनुसार मुरहू के पेरका गांव निवासी सोमा कैथा की पत्नी को छह माह पूर्व मशीह कंडीर लेकर फरार हो गया था. 10 मई को शादी समारोह में शामिल होने के लिए वह पेरका गांव आया था और उसी दिन से लापता हो गया था. बताया जा रहा है कि आरोपियों को मशीह के आने की जानकारी मिल गई थी. आशंका जतायी जा रही है कि उसे बहला-फुसला कर शादी समारोह से बाहर ले जाया गया. इसके बाद उसे अत्यधिक शराब पिलाई गई और नशे की हालत में धुत मशीह को आरोपियों ने धारदार हथियार से काट कर हत्या कर दी. इसके बाद शव को डैम किनारे फेंक दिया.

संदिग्ध हत्यारे पुलिस की पकड़ से दूरःवहीं घटना 10 मई की रात की बतायी जा रही है, लेकिन सुदूर क्षेत्र रहने के कारण पुलिस को मामले की जानकरी शनिवार को मिली. वहीं पुलिस ने बताया कि मामले में संदिग्ध सोमा मुंडा और उसकी पत्नी हत्या के बाद से फरार हैं. चूंकि उसकी पत्नी को लेकर भागा था, इसलिए मशीब कंडीर की हत्या की आशंका सोमा कैथा पर ही जताई जा रही है.

मुरहू पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कर रही छापेमारीः इधर, पुलिस ने सोमा मुंडा के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कर उसकी तलाश में जुट गई है. पुलिस ने बताया कि सोमा की पत्नी को लेकर भागने के कारण हत्या की आशंका जताई जा रही है. हालांकि मुरहू पुलिस ने कहा कि सोमा की गिरफ्तारी के बाद ही हत्याकांड का खुलासा हो सकता है. फिलहाल आरोपी की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details