खूंटीः खेलो इंडिया को बढ़ावा देने के लिए अब विभिन्न स्तर से प्रयास किये जा रहे हैं. इसी क्रम में खूंटी में कुश्ती संघ का गठन किया गया है. कुश्ती संघ के सदस्यों ने बताया कि खूंटी हॉकी की नर्सरी रही है. खूंटी की नर्सरी से निकले खिलाड़ियों ने न केवल राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बनाई है.
इसलिए अन्य खेलों को भी बढ़ावा देने के उद्देश्य से खूंटी के ग्रामीण इलाकों में कुश्ती को बढ़ावा देने के लिए कुश्ती संघ के गठन को लेकर सहमति बनी है. कुश्ती को लेकर शुरुआत में ग्रामीण इलाकों के बच्चों और युवाओं को जागरूक किया जाएगा. शुरू से ही कम उम्र के बच्चों को कुश्ती का प्रशिक्षण देने से कुश्ती में भी बेहतर प्रतिभाएं आगे आएंगी.
बेहतर प्रतिभाओं का चयन कर विद्यार्थियों को आगे बढ़ाया जाएगा. साथ ही युवाओं को भी कुश्ती में जगह दी जाएगी ऐसा करने से कुश्ती के खेल में भी खूंटी जिले को एक अलग पहचान मिलेगी. कुश्ती से संबंधित जिलास्तरीय, राज्यस्तरीय और अन्य प्रतिस्पर्धाओं में भी खूंटी की चयनित कुश्ती टीम को आगे बढ़ाया जाएगा.