झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Women's Day Celebration in Khunti: खूंटी में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर कार्यक्रम, सजी महिलाओं के सम्मान में महफिल - Khunti News

खूंटी के तपकरा में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. गांव के अलावा शहर की महिलाएं भी इस आयोजन में शामिल हुईं. समाज में उनके योगदान के लिए उन्हें सम्मानित किया गया.

Women Day Celebration in Khunti
International Women Day in Khunti Village

By

Published : Mar 8, 2023, 8:15 PM IST

Updated : Mar 8, 2023, 9:22 PM IST

देखें वीडियो

खूंटी:तोरपा प्रखंड के तपकरा में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया. तपकारा खूंटी का पहला ऐसा गांव है जहां महिलाओं के सम्मान के लिए अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया. गांव से लेकर शहर की महिलाओं ने भी कार्यक्रम में शिरकत की. जिले की महिला पत्रकार ज्योत्सना मुख्य अतिथि रही. जबकि तोरपा और रनिया इलाके से कई महिला नेता शामिल हुईं. इस अवसर पर महिलाओं ने पारंपरिक नृत्य और गान से अतिथियों का स्वागत किया और पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया.

यह भी पढ़ें:Khunti Tribal Girls Self Employed: पलाश के रंग से आमदनी, आदिवासी लड़कियों को रोजगार

शिक्षा के बगैर विकास संभव नहीं:कार्यक्रम में समाज सेविका दुर्गावती ओड़ेया ने बताया कि हमें अपनी संस्कृति को आगे बढ़ाने की जरूरत है. जंगल-जमीन, नदी-पहाड़ सबको सुरक्षित रखना है. जमीन पर पारंपरिक हक अधिकार को बरकरार रखना है. अपनी जगह-जमीन और उसकी प्रकृति के बारे जानकारी होनी चाहिए. जिससे अपनी जमीन जायदाद को लुटने से बचा सके. साथ ही नशापान का त्याग कर आर्थिक गतिविधियों को आगे बढ़ाने की आवश्यकता है. तपकरा की मुखिया रोशनी गुड़िया ने कहा कि हम बाजार व्यवस्था की जानकारी रखें. अपनी उपज का सही मूल्य निर्धारित कर दलालों के चंगुल से बाहर निकलें. मार्केटिंग के क्षेत्र में महिलाएं आगे बढ़ेंगी तो आर्थिक रूप से सशक्त बनेंगी. उन्होंने कहा कि शिक्षा के बगैर विकास संभव नहीं है. बच्चों को शिक्षित करेंगे तभी हम विकास के पथ पर आगे बढ़ेंगे.

इन्हें किया गया सम्मानित: कार्यक्रम में दुर्गावती ओड़ेया, महिला पत्रकार ज्योत्सना, मुखिया रोशनी गुड़िया, मीरा देवी और नरमी गुड़िया को शॉल देकर सम्मानित किया गया. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विभिन्न गांवों की महिलाओं ने ढोल नगाड़ों की थाप पर पारंपरिक नृत्य पेश कर महिला दिवस को सार्थक किया. कार्यक्रम में सुसारी कंडुलना, सुमन गुड़िया, अनुमोती टोपनो, मीरा देवी, विजय गुड़िया, रेजन गुड़िया, अलस्टेयर बोदरा, पूर्व मुखिया सोमा, मुंडा समेत अन्य उपस्थित थे.

Last Updated : Mar 8, 2023, 9:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details