झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची के बाद अब खूंटी में डायन बताकर हत्या, देवर ने भाभी को उतारा मौत के घाट - Ranchi news

रांची में अभी डायन बताकर हत्या का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि खूंटी में भी इसी तरह की एक हत्या हो गई (Woman murdered by pretending to be witch). खूंटी में मंगरा नाग ने अपनी भाभी को डायन बताकर पीट पीटकर मार डाला. फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही है.

Woman murdered by pretending to be witch in Khunti
Woman murdered by pretending to be witch in Khunti

By

Published : Sep 27, 2022, 6:30 PM IST

खूंटी:झारखंड में डायन के नाम पर हत्याएं थमने का नाम नहीं रहीं हैं. रांची के बाद अब खूंटी में डायन बताकर महिला की हत्या कर दी गई है (Woman murdered by pretending to be witch). इस बार देवर ने अपनी भाभी को डायन बताया और लाठी डंडे से पीट पीटकर उसकी हत्या कर फरार हो गया. जानकारी के अनुसार, आरोपी देवर मंगरा नाग ने अपनी भाभी की हत्या इसलिए कर दिया क्योंकि उन्हें शक था कि उसकी भाभी डायन है और जादू टोना करके लोगों को बीमार कर देती है.

ये भी पढ़ें:Witchcraft in Ranchi: डायन बताकर भतीजे ने की चाची की हत्या

जानकारी के अनुसार, मारंगहादा थाना क्षेत्र के मारंगहादा गांव में मंगरा नाग दो माह पूर्व बीमार हो गया था और कई दिनों बाद ठीक हुआ था. बीमारी के समय एक ओझा के पास गया तो उसे डायन होने की जानकारी मिली, लेकिन उस समय आरोपी ने कुछ नहीं किया. मंगरा की तबियत ठीक होते ही उसने अपनी भाभी की हत्या कर दी. इधर सूचना पर मारंगहादा पुलिस घटनास्थल पहुंची और शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि मामला डायन बिसाही का है और कांड दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

इससे पहले रांची में भी इसी तरह की एक घटना में भतीजे ने अपनी चाची की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी क्योंकि उसे शक था कि उसकी चाची डायन है. रांची के तमाड़ थाना क्षेत्र स्थित बारेडीह गांव में डायन बिसाही के आरोप में पूरन स्वांसी की पत्नी की हत्या कर दी गई. जानकारी के अनुसार बुजुर्ग महिला गाय का गोबर खेत में फेंकने के लिए निकली थी. उसी दौरान उसके जेठ के बेटे ने उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे मौके पर ही महिला की मौत (Nephew murdered aunt) हो गई. जब पुरण स्वांसी अपनी पत्नी को बचाने के लिए दौड़ा तो भतीजे ने उस पर भी हमला किया. जिसके बाद वो भागकर गांव पहुंचा और मामले की जानकारी ग्रामीणों को दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details