खूंटी: जिले में कोरोना का कहर जारी है. ताजा मामला जिले के बड़काटोली का है, जहां एक महिला के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद खलबली मच गई. प्रशासन ने गांव को कंटेंमेंट जोन में तब्दील कर दिया गया है. इसके साथ ही बड़काटोली के 3 किमी में स्थित इलाकों को बफर जोन घोषित कर दिया गया. उपायुक्त के निर्देश पर अनुमंडल पदाधिकारी सहित क्यूआरटी टीम के सभी अधिकारी संक्रमित मरीज के गांव पहुंचे, इस दौरान अधिकारियों ने संबंधित क्षेत्र को चिन्हित करने के बाद इलाके को सील कर दिया.
प्रशासन की ओर से पहुंचाया जाएगा राशन
एसडीओ हेमंत सती ने बताया कि संबंधित क्षेत्र के चिन्हित स्थानों को सील कर दिया गया है. कंटेंमेंट जोन में लोगों के प्रवेश और निकास को प्रतिबंधित किया गया है. बफर जोन में घर-घर राशन, दवाई, सब्जी जिला प्रशासन की ओर से पहुंचाया जाएगा.