खूंटी:25 जनवरी को रनियां थाना पुलिस ने बालू में गड़ा एक अज्ञात शव बरामद किया था. शव की पहचान नहीं हो सकी थी. संबंधित मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ रनियां थाने में केस दर्ज किया गया था. एसपी के निर्देश पर तोरपा एसडीपीओ के नेतृत्व में तोरपा अंचल और रनियां थाना पुलिस की टीम बनाई गई. पुलिस लगातार छापेमारी करती रही. छापेमारी के दौरान हत्या में शामिल एक आरोपी हाबिल कंडुलना को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने उससे कड़ाई से पूछताछ की तो उसने बताया कि मृतक की पत्नी हत्या में शामिल थी. पुलिस ने मृतक की पत्नी नामलेन और उसके साथी असीम तोपनो को गिरफ्तार किया.
यह भी पढ़ें:झारखंड में कोरोना के बढ़ते केस के चलते सरकार बेबस, रिम्स में लगा नो बेड का पोस्टर
आरोपियों ने कबूली हत्या की बात
खूंटी एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार आरोपियों ने हत्या की बात कबूली और बताया कि मृतक दिल्ली में लगातार शराब का सेवन कर अपनी पत्नी को प्रताड़ित करता था. प्रताड़ना से तंग आकर मृतक की पत्नी अपने पति को घूमने के बहाने खूंटी जिले के रनियां ले आई. हाबिल कंडुलना और असीम तोपनो के साथ मिलकर उसकी हत्या कर शव बालू में गाड़ दिया था. शव की पहचान दिल्ली निवासी राकेश मल्लिक के रूप में हुई.
पति को खूंटी लेकर आई और कर दी हत्या
जानकारी के अनुसार महिला नामलेन जो रनिया निवासी है और पूर्व से ही दिल्ली में रहकर काम करती थी और राकेश मल्लिक के संपर्क में आई. कुछ दिनों के बाद दोनों की शादी हो गई. शादी के बाद से ही राकेश अक्सर नशे में अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था. मारपीट से नाराज पत्नी एक दिन दिल्ली से रनियां लौट आई. लेकिन, कुछ दिनों बाद महिला दिल्ली गई जहां उसने राकेश को अपने साथ खूंटी घूमने का बहाना देकर रनियां ले आई. उसके बाद पहले से ही बनाई योजना के तहत उसकी हत्या कर दी गई और शव को बालू में दफना दिया गया.