झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Welcome2022: दशम फॉल की खूबसूरती का दीदार कर दिल बोला, New Year 2022 का हैप्पी आगाज - tourist place in ranchi

साल 2022 का शनिवार को आगाज हो गया. इस दिन Welcome2022 और पिकनिक को लेकर बड़ी संख्या में लोग रांची के दशम फॉल पहुंचे. दशम फॉल पर पर्यटकों ने कैसे उत्सव मनाया पढ़िए पूरी रिपोर्ट.

welcome2022-dassam-falls-picnic-spot-for-festival-on-new-year-2022-first-day
दशम फॉल रांची

By

Published : Jan 2, 2022, 11:21 AM IST

Updated : Jan 2, 2022, 11:32 AM IST

बुंडू/खूंटीःसाल 2022 का शनिवार को आगाज हो गया. इस दिन Welcome2022 और पिकनिक को लेकर बड़ी संख्या में लोग रांची के दशम फॉल पहुंचे और जंगल से घिरे 144 फीट ऊंचे झरने की खूबसूरती का आनंद लिया. बस से पश्चिम बंगाल तक से पहुंचे पर्यटकों ने यहां पिकनिक मनाई. इस दौरान युवक युवतियां जमकर थिरके और सेल्फी ली. इस दौरान यहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे.

ये भी पढ़ें-झारखंड पुलिस ने जीता लोगों का दिल, चुनौतियों के बीच कोरोना काल में मसीहा बनकर उभरा पुलिस-प्रशासन


Welcome2022 को लेकर दशम फॉल पर लोगों की सुविधा के लिए 25 पर्यटन मित्र तैनात किए गए थे. पर्यटक मित्र खतरनाक स्थलों की ओर जाने से पर्यटकों को रोकते देखे गए. वहीं दशम फॉल के डेंजर जोन की प्रशासन और पर्यटक मित्रों ने घेराबंदी की गई थी. सीढ़ी से नीचे फॉल की तलहटी में जाने वाले क्षेत्र को पर्यटकों के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया था.

देखें पूरी खबर


भीड़ अत्यधिक होने के कारण यहां वाहनों को पार्क करने में के लिए मशक्कत भी करनी पड़ी. हालत यह रही कि दोपहर से पहले ही वाहनों को खड़ा करने के लिए जगह खत्म हो चुकी थी, वाहनों की लंबी कतारें लग गईं थीं. पुलिस प्रशासन पर्यटन स्थल पर तैनात रहा. नव वर्ष 2022 पर उत्सव मनाने पर्यटक शनिवार को दशम फॉल के साथ पंचघाघ, रानी फॉल, सीता फॉल, रीमिक्स फॉल भी पहुंचे.

Last Updated : Jan 2, 2022, 11:32 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details