खूंटी:झारखंड में दूसरे चरण का मतदान शुरू हो चुका है. अपने बहुमूल्य मतदान का प्रयोग करने के लिए हरल जगह वोटर बड़े उत्साह के साथ मतदान की प्रक्रिया में भाग ले रहे हैं. झारखंड के सबसे ज्यादा नक्सल प्रभावित जिले खूंटी में भी मतदान की प्रक्रिया चल रही है. फिलहाल, यहां से किसी भी तरह की गड़बड़ी की कोई सूचना नहीं है.
खूंटी में सुरक्षा के हैं पुख्ता इंतजाम, एसपी ने जनता से की निडर होकर वोट डालने की अपील - विधानसभा चुनाव
सबसे ज्यादा नक्सल प्रभावित विधानसभा क्षेत्र खूंटी में दूसरे चरण के चुनाव के तहत वोटिंग शुरू हो चुकी है. वहीं, सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इस क्षेत्र से अभी तक किसी भी तरह की गड़बड़ी नहीं होनी की बात एसपी आशुतोष शेखर ने बताई. उन्होंने कहा कि वह खुद बूथों का मुआयना कर रहे हैं.
![खूंटी में सुरक्षा के हैं पुख्ता इंतजाम, एसपी ने जनता से की निडर होकर वोट डालने की अपील Jharkhand assembly election 2019](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5295128-thumbnail-3x2-123.jpg)
झारखंड विधानसभा चुनाव 2019
देखें पूरी खबर
ये भी पढ़ें-झारखंड की 20 सीटों पर वोटिंग शुरू, मतदान केंद्रों पर वोटिंग के लिए लगी कतार
खूंटी एसपी आशुतोष शेखर खुद बूथों पर घूम-घूम कर सुरक्षा का मुआयना कर रहे हैं. खूंटी एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि हर जगह वोटिंग की प्रक्रिया शुरू है. नक्सलियों के खिलाफ अभियान भी चलाया जा रहा है ताकि वह किसी भी तरह से लोकतंत्र के इस महापर्व में बाधा न डाल सकें.