खूंटी: 21 जून को मुरहू के जंगल में विशुन पहान उर्फ भइया की गोली मार कर हत्या की गई थी. इस संबंध में मुरहू थाने की विशेष जांच टीम ने हत्या में शामिल 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से पुलिस ने 2 देसी कट्टा, 2 कारतूस, एक कार, एक बाइक और 2 मोबाइल फोन बरामद किया है.
खूंटी डीएसपी अमित कुमार ने मुरहू थाने में प्रेस ब्रीफ में बताया कि 22 जून को विशुन पहान की पत्नी रमिया देवी ने मुरहू थाने में हत्या का मामला दर्ज कराया था. कांड संख्या 65/ 22 दर्ज किए जाने के बाद एसपी अमन कुमार के निर्देश पर एसडीपीओ अमित कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया थी. डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि पंचायत चुनाव में मुखिया के समर्थक और विरोधी गुट चुनाव सम्पन्न होने के बाद आपस में भिड़ गए थे और मामला हत्या तक जा पंहुचा.