खूंटीः तोरपा पुलिस टीम को ग्रामीणों ने बंधक बनाया है. दरअसल तोरपा थाना क्षेत्र में एक आरोपी के घर का दरवाजा तोड़कर पुलिस की टीम अंदर घुसी थी. इस कार्रवाई में एक बुजुर्ग की मौत हो गयी, इसको लेकर ग्रामीणों द्वारा पुलिस टीम का घेराव किया गया.
इसे भी पढ़ें- ग्रामीणों ने पूर्व मंत्री योगेंद्र साव का किया घेराव, रैयतों की जमीन हड़पने का लगाया आरोप
रोड़ो गांव में रेड करने गई पुलिस टीम को ग्रामीणों ने देर रात तक रोके रखा (Villagers took hostage police team in Khunti). इसको लेकर एसडीओ डीएसपी इंस्पेक्टर समेत वरीय अफसर ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की लेकिन पुलिस टीम गांव वालों ने अहले सुबह ही छोड़ा. वहीं वृद्ध की मौत को लेकर खूंटी एसपी अमन कुमार ने मामले में मजिस्ट्रियल जांच कराने की बात कही.
क्या है मामलाः दरअसल जिला की तोरपा पुलिस प्रतिबंधित मांस बेचने के आरोप में आरोपी इजहार अहमद उर्फ कल्लू को गिरफ्तार करने रोड़ो गांव पहुंची थी. एक सप्ताह पुराने मामले पर आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस ने घर का दरवाजा तोड़ घर के अंदर घुसी, इसी बीच पुलिस की टीम ने एक बुजुर्ग (घर का मालिक) को धक्का दे दिया. धक्का देने से बुजुर्ग मोहम्मद निजामुद्दीन (82 साल) की हार्ट अटैक से मौत हो गई. पुलिस की कार्रवाई में बुजुर्ग की मौत से परिजन आक्रोशित हो गये. उसके बाद गांव वालों ने तोरपा पुलिस की पूरी टीम को देर रात तक बंधक बनाए रखा.
पुलिस टीम की बंधक की सूचना पर एसडीओ अनिकेत सचान, तोरपा सीओ सचिदानंद वर्मा, खूंटी डीएसपी अमित कुमार, तोरपा डीएसपी ओपी तिवारी समेत कई पदाधिकारियों ने ग्रामीणों और परिजनों को समझा-बुझाने का काफी प्रयास किया. लेकिन गांव वालों ने अहले सुबह तक पुलिस वालों को बंधक बनाए रखा. काफी समझाने के बाद ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों को छोड़ा और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. इस घटना के बाद गांव में मातम पसर गया है.
मोहम्मद निजामुद्दीन की फाइल फोटो