झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

खूंटीः राशन लेकर पहुंचे वाहन को ग्रामीणों ने रोका, किया हंगामा - राशन डीलर की गड़बड़ी का मामला

खूंटी में महिला मंडल राशन डीलर की गड़बड़ी का मामला दिन प्रतिदिन तूल पकड़ता जा रहा है. हालांकि, महिला मंडल को निलंबित भी कर दिया गया है. इसके बावजूद ग्रामीणों में आक्रोश है.

राशन लेकर पहुंची वाहन को ग्रामीणों ने रोका
villagers-stopped-vehicle-with-ration-in-khunti

By

Published : Oct 6, 2020, 10:33 AM IST

खूंटी: जिले के कानाडीह गांव में महिला मंडल राशन डीलर की गड़बड़ी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. महिला मंडल की ओर से संचालित राशन वितरण में पिछले दिनों कई गड़बड़ियां सामने आईं थीं. किसी ने कम राशन देने का आरोप तो किसी ने राशन कार्ड से नाम काट दिए जाने का आरोप लगाया था.

देखें पूरी खबर

मामले को सुलझाने के लिए कानाडीह गांव में राशन वितरण की जिम्मेदारी अब महिला मंडल से हटाकर अन्य राशन डीलर को सौंपी गई. लेकिन सोमवार को जब राशन लेकर वाहन गांव पहुंचा तो स्थानीय ग्रामीण एकजुट हो गए और अनाज लेकर गांव पहुंचे वाहन को रोककर एकत्रित हो गए. ग्रामीण मामले का स्थायी समाधान निकालने की बात करने लगे.

ये भी पढ़ें-नए सिरे से करनी होगी 13 जिलों में हाई स्कूल शिक्षकों की नियुक्ति, झारखंड हाई कोर्ट ने कहा-और सुनवाई की जरूरत नहीं

मामले को तूल पकड़ता देख प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी कानाडीह गांव पहुंची और ग्रामीणों को अपनी पसंद के अनुसार दूसरे राशन डीलर से पूर्व सूचना देकर अनाज का उठाव करने को कहा है. उन्होंने यह भी बताया कि महिला मंडल राशन डीलर को जिला प्रशासन की ओर से निलंबित किया गया है. इसलिए आपलोग स्वेच्छा से कहीं से भी अनाज का उठाव कर सकते हैं. किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details