खूंटीः बालू के अवैध उत्खनन से ग्रामीण क्षेत्रों में हालात बिगड़ रहे हैं. एक तो ओवरलोड वाहनों के दौड़ने से सड़के-गलियां बदहाल हो गईं हैं तो दूसरी ओर लगातार अवैध उत्खनन से नदी और पर्यावरण पर विपरीत असर पड़ रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि अवैध खनन के कारण ही नदी का जलस्तर घट रहा है. अब नदी में पर्याप्त पानी नहीं रहता. कुछ दिन पूर्व बारकुली में अवैध बालू लदे हाइवा से टकराकर बारात गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. इसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी. इन सब बातों को लेकर ग्रामीण आक्रोशित हैं, उन्होंने प्रशासन से अवैध खनन रोकने की मांग की है. साथ ही चेतावनी दी है कि अगर अवैध खनन रोका नहीं जाता तो ग्राम सभा इसके लिए खुद पहल करेगी. इसको लेकर ग्रामीण बैठक भी कर रहे हैं. वहीं एसपी ने परम गोपनीय पत्र जारी कर खनन रोकने के निर्देश दिए हैं.
अवैध खनन पर लामबंद हो रहे ग्रामीण, एसपी ने भी कार्रवाई के लिए लिखा परम गोपनीय पत्र - बालू की अंधाधुंध ढुलाई
खूंटी में अवैध खनन मामला गर्माने लगा है. एक तरफ ग्रामीण अवैध खनन के खिलाफ लामबंद होने लगे हैं और प्रशासन के कार्रवाई नहीं करने पर खुद पहल करने की योजना बना रहे हैं. वहीं एसपी ने परम गोपनीय पत्र लिखकर थानेदारों को कसा है और उनकी जिम्मेदारी तय की है.
एक स्थानीय ग्रामीण ने बताया कि अवैध खनन से नुकसान को लेकर गांवों में बैठक कर रहे हैं और लोगों को जागरूक कर रहे हैं और बालू की अंधाधुंध ढुलाई से नदी और पर्यावरण को हो रहे नुकसान की जानकारी दे रहे हैं. अम्मा पंचायत एवं उड़िकेल पंचायत के विभिन्न गांवों में सभा की जा चुकी है. लेटेर ग्राम सभा में चर्चा हुई थी कि बालू की अंधाधुंध तस्करी से हमारी नदी का जलस्तर बहुत नीचे आ गया है, बड़े-बड़े वाहनों से हो रही ढुलाई की वजह से गांवों की सड़कें भी खस्ताहाल हो रहीं है.
ग्रामीणों ने बताया कि उपायुक्त से मिल कर बालू के अवैध उत्खनन रोकने की अपील करेंगे. ग्रामीण बालू की तस्करी रोकने तथा चेकडैम के निर्माण की मांग भी कर रहे हैं. ताकि फसल की सिंचाई की परेशानी से किसानों को निजात मिल सके. सभा के दौरान उड़िकेल की एक महिला ने नाम नहीं छापने की शर्त पर अपनी पीड़ा बताते हुए कहा कि कुछ दिन पूर्व उसे प्रसव पीड़ा हुई तो उसे ममता वाहन से अस्पताल ले जाया जा रहा था. लेकिन रास्ते के बड़े बड़े गड्ढे उसके तकलीफ को और बढ़ा रहे थे. ग्रामीणों का कहना है इस बाबत जब भी आवाज उठाते हैं तो उन्हें धमकी तक दी जाती है.
एसपी ने थानेदारों को कसाःइधर जिले के तोरपा और रनिया प्रखंड क्षेत्रों में अवैध खनन को रोकने के लिए एसपी अमन कुमार ने परम गोपनीय पत्र जारी किया है और अवैध खनन रोकने का आदेश दिया है. एसपी ने सख्त लहजे में लिखा है कि रनिया, तोरपा के बालू घाटों से अवैध खनन पर रोक लगाएं जबकि कर्रा एवं जरियागड़ थाना क्षेत्र में बालू का अवैध परिवहन न हो अगर ऐसा हुआ तो थाना प्रभारी के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई होगी. एसपी ने तोरपा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि अवैध खनन/परिवहन रोकने के लिए छापेमारी अभियान चलाएं और कार्रवाई की रिपार्ट दें.