खूंटी: यास तूफान के कारण तोरपा प्रखंड के ओकड़ा पंचायत के कई गांव के ग्रामीणों का घर टूटकर बिखर गया है. जिससे ग्रामीण बेघर हो गए हैं. ग्रामीण प्रधानमंत्री आवास योजना के इंतजार में हैं. ग्रामीणों ने कई बार बीडीओ से आवास के लिए गुहार लगाई है. इसके बावजूद यहां न कोई अधिकारी पहुंचे हैं और न ही कोई जनप्रतिनिधि.
ये भी पढें-खूंटी में चक्रवात यास ने उजाड़ा कई आशियाना, अब सरकार से आस
ग्रामीण खुले में शौच जाने को मजबूर
ग्रामीणों ने बताया कि पंडरा गांव में शौचालय की भी कमी है, पीने का पानी समेत कई बुनियादी जरूरतों की कमी है. आज भी यहां के ग्रामीण खुले में शौच जाते हैं. ग्रामीणों ने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए कई बार आवेदन दिया है, लेकिन आवास योजना का लाभ आज तक जरूरतमंदों, मिट्टी और खपरैल के मकानों में गुजर बसर करने वालों को नहीं मिला है. ग्रामीणों ने पीएम आवास के लिए पैसे की मांग करने का भी आरोप लगाया है. ऐसे में सरकारी योजनाओं का जरूरतमंदों तक नहीं पहुंचना कई सवाल खड़े करता है.