झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Khunti News: मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने खूंटी-तमाड़ रोड को तीन घंटे तक रखा जाम, गुरुवार को सड़क हादसे में पिता-पुत्र की हो गई थी मौत - अड़की सांसद प्रतिनिधि अनूप कुमार साहू

सड़क दुर्घटना में मृतकों के परिजन को मुआवजा देने और दोषी चालक पर कार्रवाई की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सेरेंगहातू में खूंटी-तमाड़ रोड को पूरी तरह से जाम कर दिया. तीन घंटे तक सड़क जाम रही. जानकारी मिलने पर पुलिस और प्रशासनिक पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को मुआवजा और कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम हटवाया.

http://10.10.50.75//jharkhand/02-June-2023/jh-khu-03-roadjaam-jh10032_02062023184839_0206f_1685711919_829.jpg
Villagers Blocked Khunti Tamad Road

By

Published : Jun 2, 2023, 9:53 PM IST

खूंटी: खूंटी-तमाड़ रोड पर साइको थाना अंतर्गत रोंगो गांव के पास गुरुवार को अज्ञात चेचिस द्वारा सवारी गाड़ी को पीछे से टक्कर मारने से सड़क दुर्घटना में अड़की सेरेंगहातु निवासी पिता-पुत्र की घटनास्थल पर मौत हो गई थी. घटना के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने शुक्रवार को सेरेंगहातू में खूंटी-तमाड़ मुख्य पथ को जाम कर दिया. इस दौरान ग्रामीण मृतक के परिवार को सरकारी नौकरी देने और पांच-पांच लाख रुपए मुआवजा देने की मांग कर रहे थे.

ये भी पढ़ें-Accident on Khunti Tamar Road: खूंटी में पिता पुत्र की मौत, दो गाड़ियों की टक्कर से हुआ हादसा

तीन घंटे तक सड़क पर वाहनों का आवागमन रहा अवरुद्धः वहीं ग्रामीणों के विरोध-प्रदर्शन की वजह से मुख्य सड़क तीन घंटे तक जाम रही. इस दौरान खूंटी-तमाड़ पथ पर वाहनों का आवागमन पूरी तरह अवरुद्ध रहा. वहीं जाम की वजह से सड़क की दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई. लगभग चार किलोमीटर तक वाहनों की कतार लगी रही. वहीं सड़क जाम की वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

मुआवजा देने और चालक पर कार्रवाई करने की लोग कर रहे थे मांगः आक्रोशित ग्रामीण तत्काल चेचिस ट्रक चालक को पकड़ कर कार्रवाई करने और उचित मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. उधर, सड़क जाम होने की सूचना मिलने पर अड़की थाना प्रभारी मोहमद इकबाल, साइको थाना प्रभारी रितेश कुमार, अड़की सांसद प्रतिनिधि अनूप कुमार साहू, विधायक प्रतिनिधि मनोज मंडल, अड़की बीडीओ कुमार नरेंद्र नारायण घटनास्थल पर पहुंचे. इसके बाद क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने आक्रोशित लोगों को समझा कर और आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन देकर जाम को समाप्त कराया.

अंतिम संस्कार के थाना प्रभारी ने पांच हजार रुपए दिएः इस दौरान थाना प्रभारी मोहम्मद इकबाल हुसैन की ओर से तत्काल अंतिम संस्कार के लिए पांच हजार रुपए परिजनों को दिया गया. पिता-पुत्र दोनों के शवों का गुरुवार को पोस्टमार्टम नहीं हो पाया था. पुलिस ने दोनों शवों का शुक्रवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया. वहीं एक साथ दो-दो शव घर पहुंचते ही माहौल गमगीन हो गया. इस दौरान ग्रामीण पिता-पुत्र की असामयिक मौत से काफी दुखी थे. शोक में खूंटी-तमाड़ रोड पर छोटी गाड़ियों का परिचालन बंद रखा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details