झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

खूंटी सदर अस्पताल में मरीज की मौत के बाद परिजनों का हंगामा, हमले में डॉक्टर घायल - Jharkhand news

खूंटी में महिला की मौत के बार उसके परिजनों ने जबरदस्त हंगामा किया और ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों पर हमला कर दिया. जिसमे डॉक्टरों को चोट आई है.

Uproar of relatives after  death of patient in Khunti
Uproar of relatives after death of patient in Khunti

By

Published : Jun 28, 2022, 11:01 PM IST

खूंटी: सदर अस्पताल खूंटी में डॉक्टरों के साथ मारपीट की वारदात सामने आई है. मामला तब बिगड़ गया जब 63 वर्षीय बुजुर्ग महिला फूलो देवी की इलाज के दौरान मौत हो गई. इसके बाद महिला के परिजनों मे डॉक्टर पर हमला कर दिया. वहीं, वहां तैनात नर्सों से भी धक्का मुक्की की गई.

ये भी पढ़ें: धनबाद के निजी नर्सिंग होम में मरीज की मौत के बाद हंगामा, परिजनों ने लगाया इलाज में लापरवाही का आरोप

जानकारी के अनुसार, महिला के सिर पर ईंट का टुकड़ा अचानक गिर गया था, इसके बाद गांव में महिला इधर उधर घूम रही थी लेकिन अचानक दर्द उठा तो उसे उसके परिजन उसे खूंटी सदर अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों ने उसका इलाज शुरू किया. लेकिन मरीज की हालात बिगड़ने लगी डॉक्टरों ने तत्काल उसे दवाइयां दी लेकिन दवाई देने के कुछ देर बाद ही महिला की की मौत हो गई.

महिला की मौत के बाद उसके परिजन आक्रोशित हो गए और डॉक्टर और परिचारिका पर हमला कर दिया. आक्रोशित परिजनों ने डॉक्टर पर सलाइन चढ़ाने वाले लोहे के स्टैंड से हमला कर दिया. इसके अलावा नर्सो के साथ भी धक्का मुक्की की. मामले की जानकारी देने के बाद भी खूंटी थाना पुलिस मौके पर नहीं पहुंची जिसके बाद डॉक्टरों ने एसडीओ को जानकारी दी उसके बाद एसडीओ के निर्देश पर खूंटी सीओ पहुंची और घटना की पूरी जानकारी ली. जिसके बाद खूंटी थाना प्रभारी पहुंचे.

वहीं, इधर इस मामले पर जिले के स्वास्थ्य विभाग के सचिव ने जिला प्रशासन से खूंटी सदर में टीओपी की मांग की है और कहा कि सदर अस्पताल में सुरक्षा को लेकर पुलिस की तैनाती की जाएगी, ताकि सुरक्षित वातावरण में डॉक्टर मरीजों का उपचार कर सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details