झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Ram Navami in Khunti: रामनवमी शोभायात्रा में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, कहा- रामभक्तों को जल्द मिलेगा राम मंदिर - Jharkhand News

केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री अर्जुन मुंडा रामनवमी शोभायात्रा में शामिल होने खूंटी पहुंचे. इस अवसर पर सभी को रामनवमी की बधाइ दी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 30, 2023, 9:02 PM IST

Updated : Mar 30, 2023, 11:05 PM IST

देखें वीडियो

खूंटी:शहर में रामनवमी की शोभायात्रा भगवान राम के गीतों की धुन पर गुरुवार (30 मार्च) को निकाली गई. केंद्रीय रामनवमी महासमिति की अगुवाई में चालीस से अधिक मंडली और अखाड़े के लोग महावीरी झंडा, ताशा, वाद्ययंत्र और शस्त्र के साथ हजारों की संख्या में रामभक्त शोभायात्रा में शामिल हुए. जिले में पहली बार खूंटी सांसद सह जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा रामनवमी के जुलूस में शामिल हुए. कहा रामभक्तों को राम मंदिर जल्द ही मिलेगा.

ये भी पढ़ें:Khunti News: खूंटी में रामनवमी की शोभा यात्रा की तैयारियां अंतिम चरण में, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा समेत गणमान्य लोग होंगे शामिल

चौक चौराहों पर बड़ी संख्या में तैनात फोर्स:जुलूस में स्थानीय विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा भी इस दौरान उपस्थित थे. हजारों की संख्या में जुटें रामभक्त महावीरी झंडे के साथ जय श्रीराम का उदघोष कर धीरे-धीरे आगे बढ़े. पूर्व निर्धारित रुट चार्ट के मुताबिक शहर में शोभायात्रा निकाली गई है. सभी चौक चौराहों और संवेदनशील इलाकों में बड़ी संख्या में फोर्स की तैनाती की गई है.

दो समुदायों के बीच हुई थी हिंसक झड़प:गौरतलब हैकि पिछले वर्ष रामनवमी के समय दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हुई थी. इसे लेकर जुलूस वाले सभी राहों पर भारी तादाद में पुलिस बलों को ड्यूटी पर लगाए गए थे. हर गली कूचों में मजिस्ट्रेट और जवान तैनात रहे. डीसी शशि रंजन और एसपी अमन कुमार लगातार नजर बनाए हुए रहे. शोभायात्रा शुरू होते ही डीसी और एसपी बारिश के बावजूद भी सुरक्षा की कामना संभाले हुए रहे.

इन इलाकों से होकर गुजरा जुलूस:रामनवमी जुलूस केंद्रीय मंत्री की अगुवाई में नेताजी चौक से निकलकर डाकबंगला रोड, भगत सिंह चौक, कर्रा रोड, बड़ाईक टोला, गजटांड, मिश्राटोली होते हुए आश्रम मैदान पहुंचकर समाप्त हुआ. शोभायात्रा में कोई हिंसक वारदात नहीं हुई. भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हजारों की संख्या में शामिल रामभक्तों ने जगह जगह शस्त्र के साथ करतब भी दिखाए. बड़े-छोटे सभी एक से बढ़कर एक करतब दिखा रहे थे.

रामभक्तों को जल्द ही मिलेगा राम मंदिर: जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने जिलेवासियों को रामनवमी की बधाइयां और शुभकामनाएं दीं. रामनवमी में शामिल भक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम रामजी का आज जन्मदिवस है. प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी रामनवमी के त्योहार पूरे उत्साह और उमंग के साथ मनाया जा रहा है. ये प्राचीन संस्कृति का अभिन्न प्रतिबिम्ब है. अभिन्न प्रदर्शन है. और अभिन्न जीवन पद्धति है. मां भगवती की पूजा भी कर रहे हैं. जिस तरह राम के भक्त हनुमान थे ठीक उसी तरह हम भारत मां के भक्त बनकर रामनवमी के उत्सव मना रहे हैं. अन्य वर्षों की तुलना में इस वर्ष पूरे देश में रामनवमी का त्योहार दोगुने उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. अर्जुन मुंडा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री भारत के युगपुरुष हैं. कहा कि जिस तरह हनुमान ने लंका में विजय प्राप्त की उसी तरह भारत एक इतिहास रचने जा रहा है.

Last Updated : Mar 30, 2023, 11:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details