खूंटीः केंद्रीय कृषि मंत्री का अतिरिक्त प्रभार मिलने पर खूंटी लोकसभा के कार्यकर्त्ताओं ने जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री सह कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा का अभिनंदन किया. शहर के नेताजी चौक में बड़ी संख्या में सुबह से जुटे कार्यकर्त्ताओं ने पूरे उत्साह और उमंग के साथ केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा को माला पहनाकर स्वागत किया. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने नेताजी चौक पर सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.
इस मौके पर भाजपा नगर क्षेत्र के अनूप साहू ने पगड़ी पहनाकर केंद्रीय मंत्री को सम्मानित किया. जिलावासियों में अपने प्रिय नेता अर्जुन मुंडा के और एक मंत्रालय की जिम्मेवारी से खासे प्रसन्नचित नजर आए. ढोल ताशा की धुन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री का जमकर अभिनंदन किया.
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा को छत्तीसगढ़ और भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री आशा लकड़ा को मध्यप्रदेश का पर्यवेक्षक बनाया गया है. पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट के आधार पर ही भाजपा तय करेगी कि इन राज्यों में मुख्यमंत्री कौन बनेगा. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा को कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय का प्रभार मिलने और पर्यवेक्षक बनने के दूसरे दिन खूंटी पहुंचे. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि तीन राज्यों में राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ जनता ने बीजेपी को चुना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राष्ट्रीय अध्यक्ष के मार्गदर्शन में और अब बहुमत मिलने के बाद सरकार बनाने में जुटी है. विधायक दल और नेता का चयन होगा और बाकी औपचारिकता पूरी की जाएगी. उन्होंने कहा कि ये प्रक्रिया जल्द होगी, छत्तीसगढ़ में संगठन में दायित्व दिया है और मैं जाऊंगा, जनता के अनुरूप विधयक दाल का नेता का चयन होगा.