खूंटीः झारखंड में राजनीतिक उथल-पुथल के बीच केंद्रीय मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि यह चुनाव आयोग का फैसला है. सभी बातों पर राज्य सरकार और अन्य लोगों को ध्यान रखना चाहिए(Union Minister Arjun Munda statement on political situation of jharkhand). साथ ही निजी घर से एके 47 मिलने को लेकर उन्होंने सरकार पर तंज कसा.
अपने संसदीय क्षेत्र खूंटी पहुंचे केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि अब तक जो बातें सामने आ रही हैं यह चुनाव आयोग का फैसला है. राज्य सरकार को इन सारी बातों का ध्यान रखना चाहिए था. आगे भी सबको ध्यान रखना चाहिए. वहीं उन्होंने कहा कि अभी जो बातें सामने आ रही है कि किसी प्राइवेट घर में पुलिस के हथियार मिल रहे हैं यह हथियार पुलिस का है या नहीं यह अस्पष्ट है, लेकिन किसी के नीचे घर में हथियार मिलना यह दर्शाता है कि जिला प्रशासन या राज्य सरकार किस तरह काम कर रही है.