झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

खूंटी में एकलव्य विद्यालय का शिलान्यास, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने दो स्कूल की रखी नींव - ईटीवी भारत न्यूज

खूंटी में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने दुर्गा पूजा से पूर्व केंद्र सरकार की ओर से जिले को 84 करोड़ की सौगात दी है. मुरहु और तोरपा प्रखंड क्षेत्र में बनने वाले दो एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय की नींव केंद्रीय मंत्री ने रखी है. Foundation stone of Eklavya Model Residential School in Khunti.

Union Minister Arjun Munda laid foundation stone of two Ekalavya schools in Khunti
केंद्रीय मंत्री ने खूंटी जिले में दो एकलव्य विद्यालय का किया शिलान्यास

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 13, 2023, 10:03 PM IST

खूंटी में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने दो एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय की नींव रखी

खूंटीः दुर्गा पूजा से पूर्व केंद्र सरकार ने जिले को 84 करोड़ की सौगात दी है. खूंटी के मुरहू और तोरपा प्रखंड क्षेत्र के लिए केंद्र ने दो एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय दिया है, जिससे यहां की युवक-युवतियां पढ़ सकेंगे. जिले के तोरपा प्रखंड के सारिदकेल और मुरहू प्रखंड के गम्हरिया गांव में बनने वाले एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय का शिलान्यास जनजातीय मामले के केंद्रीय मंत्री सह स्थानीय सांसद अर्जुन मुंडा ने किया. विशिष्ट अतिथि पद्मभुषण और पूर्व लोकसभा उपाध्यक्ष कड़िया मुंडा व स्थानीय विधायक कोचे मुंडा की उपस्थिति में हुआ.

इसे भी पढ़ें- रोजगार मेला: सरकारी नौकरी में झारखंड से चयनित 147 में से 25 को मिला नियुक्ति पत्र, खिला अभ्यर्थियों का चेहरा

तोरपा में 38 करोड़ और मुरहू में 46 करोड़ की लागत से एकलव्य विद्यालय भवन के लिए आधारशिला रखी गई. हालांकि मुरहू में निर्माण कार्य के नौ माह बाद शिलान्यास किया गया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने सारिदकेल में कहा कि ये एकलव्य विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र नवोदय विद्यालय से भी बेहतर होंगे. खूंटी में केंद्र की सरकार द्वारा इसे खोलना भगवान बिरसा मुंडा को सच्ची श्रद्धाजंलि है. केंद्र सरकार हमेशा से चाहती है कि युवाओं को गुणवतापूर्ण शिक्षा मिले. उन्होंने सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे बताया कि खूंटी के 254 गांव को आदर्श गांव के रूप में विकसित करने के लिए केंद्र द्वारा राज्य सरकार को पैसा दिया गया है. केंद्रीय मंत्री ने अपने संबोधन में बताया कि खूंटी में जल्द सीटी स्कैन मशीन लगाए जाने हैं. सांसद ने इसे ग्रामीणों की योजना बताते हुए इसके निर्माण कार्य में सहभागी बनने की अपील की.

पद्मभूषण कड़िया मुंडा ने कहा कि देश के बच्चों को उच्च व गुणवता पूर्ण शिक्षा देने के लिए पूरे देश में इस प्रकार के विद्यालय खुल रहें हैं. वहीं विद्यायक कोचे मुंडा ने कहा कि इस तरह का विद्यालय देश की आजादी के तुरंत बाद खुलना चाहिए था लेकिन नहीं खुला, जिससे जनता पिछड़ेपन का दंश झेल रही है. एकलव्य विद्यालय में 240 छात्र-छात्राएं पढ़ाई करेंगे. इस तरह के देशभर में 740 विद्यालय खोलने के लिए 30 हजार करोड़ की धनराशि केंद्र सरकार खर्च कर रही है. इस परिसर में छात्र व शिक्षक सभी के लिए आवास होंगे, इसके अलावा छात्रों के अभिभावकों के लिए भी अतिथि कक्ष बनाया जाएगा. विद्यालय में पढ़ाने के लिए देशभर में कुल 38 हजार शिक्षकों की बहाली की जाएगी.

बता दें कि मुरहू के गम्हरिया में एकलव्य विद्यालय का काम करीब नौ माह पूर्व ही शुरू हो चुका है. इसके बावजूद केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने विद्यालय भवन का शिलान्यास किया, लगभग साल भर बाद विद्यालय भवन का शिलान्यास यहां चर्चा का विषय बना रहा है. लोगो ने कहा कि यह शिलान्यास सिर्फ खानापूर्ति है. इस संबंध में केंद्रीय मंत्री से पूछे गये सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कभी कभी कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए यह सब जरूरी होता है, यह एक निरंतर प्रक्रिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details