झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड के टनल से सकुशल लौटे श्रमिकों को केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने किया सम्मानित, कहा- देश के योद्धा हैं मजदूर - झारखंड न्यूज

Union Minister Arjun Munda honored workers. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने खूंटी में कई योजनाओं का शिलान्यास किया. उन्होंने उत्तराखंड से सकुशल लौटे मजदूरों से मुलाकात की. उन्हें सम्मानित किया.

Union Minister Arjun Munda honored workers who returned safely from the tunnel of Uttarakhand
Union Minister Arjun Munda honored workers who returned safely from the tunnel of Uttarakhand

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 10, 2023, 7:38 AM IST

Updated : Dec 10, 2023, 8:12 AM IST

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने खूंटी में मजदूरों को सम्मानित किया

खूंटीः केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा शनिवार को जिले के रनिया, तोरपा और मुरहू प्रखंड क्षेत्र में करोड़ो की योजनाओं का शिलान्यास किया. रनिया से लौटने के बाद केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने विधायक कोचे मुंडा के पैतृक गांव ममरला में भी विधायक और तोरपा के प्रमुख संतोष कर के साथ सड़क और पुल निर्माण कार्य की आधारशिला रखी. मौके पर उन्होंने उत्तराखंड के टनल से सकुशल बाहर आये गुमड़ू गांव के विजय होरो और डुमरी गांव के चमरा उरांव को शॉल ओढ़ाकर व माला पहना कर सम्मानित किया. मौके पर एक निजी संस्था ने केंद्रीय कृषि मंत्री का प्रभार मिलने पर सब्जी और मशरूम की टोकरी देकर अर्जुन मुंडा को शुभकामनाएं दीं.

टनल से सकुशल सबसे पहले बाहर निकलने वाले विजय होरो ने केंद्रीय मंत्री को टनल के अंदर की कहानी बताई. विजय और चमरा ने बताया कि गंभीर परिस्थितियों में वो अंदर फंसे थे, उन्हें उम्मीद नही थी कि वे लोग कभी बाहर निकलेंगें लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तराखंड सरकार के साथ साथ झारखंड सरकार और एनडीआरएफ की टीम के सहयोग और देशवासियों की दुआओं ने उन्हें जिंदा रखा और अपने परिजनों से मिलवाया. मजूदरों से मिलकर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा भी गदगद दिखे और कहा कि ये लोग देश के हीरो हैं, एक योद्धा हैं.

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने ममरला गांव में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि देश को विकसित बनाने का संकल्प लिया है और केंद्र सरकार की योजनाओं से जनता को लाभ पहुंचाते रहेंगे, इसके साथ ही योजनाओं को आगे बढ़ाते रहेंगे. उन्होंने कहा कि सुरंग से बाहर निकले योद्धाओं के लिए केंद्र सरकार लाभ पहुंचाने के लिए तत्पर है. मजदूरों को बाहर निकालने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पूरी नजर रही.

आयोजित सभा को संबोधित करते हुए विधायक कोचे मुंडा ने कहा कि केंद्र में तीसरी बार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनाने के लिए हमें खूंटी संसदीय सीट से अर्जुन मुंडा को भी प्रचंड मत से जिताने का संकल्प लेना होगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सांसद के पास से तीन सौ करोड़ से अधिक काला धन बरामद हुआ है. यह साबित करता है कि प्रधानमंत्री का यह संकल्प सिद्ध हो रहा है कि पाताल लोक से भी काला धन को निकाला जाएगा.

Last Updated : Dec 10, 2023, 8:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details