खूंटी में विभागवार योजनाओं की समीक्षा की जानकारी देते केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा खूंटीः केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा खूंटी में दिशा की बैठक में संबंधित पदाधिकारियों को ससमय कार्य पूर्ण करने की नसीहत दी. उन्होंने कहा कि आधा-अधूरा कार्य और खानापूर्ति करने वाले पदाधिकारी बख्शे नहीं जाएंगे.
इसे भी पढ़ें- खूंटी में एनजीटी के बालू उठाव पर रोक के बाद भी हो रहा निर्माण कार्य, मजदूरों को भी मिल रही बेहद कम मजदूरी
खूंटी में दिशा की बैठक की अध्यक्षता कर रहे केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने विभागवार योजनाओं की समीक्षा की और लंबित योजनाओं को ससमय पूरा करने का निर्देश दिया. साथ ही जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों की जर्जर सड़क पुल मरम्मती कराने का निर्देश दिये. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कुछ जगहों पर पुल क्षतिग्रस्त है जिसके कारण लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही है, उसे तत्काल दुरुस्त कराया जाए. वहीं ग्रामीण विकास विभाग व पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक पदाधिकारी को फटकार लगाते हुए मंत्री ने कहा कि कार्य मे सुधार लाएं नहीं तो कार्रवाई की जाएगी.
जिले में पेयजलापूर्ति विभाग द्वारा जल नल योजना में योजनाओं को पूर्ण नहीं करना और कार्य को पेंडिंग रखने की शिकायत पर तोरपा विधायक ने पेयजल विभाग के कार्यपालक को फटकार लगाई. विधायक ने कहा कि ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल दें नहीं तो कार्रवाई तय है. बैठक में तोरपा विधायक ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक को फटकार भी लगाई.
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा की अध्यक्षता में शनिवार को खूंटी जिला में दिशा की बैठक संपन्न हुई. उन्होंने बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जिले में होने वाली दिशा की बैठक में विकासात्मक कार्य योजनाओं को क्रियान्वयन की दृष्टि से बहुत सारे जनमुद्दों को शामिल किया जाता है, जो जनता के लिए बहुत उपयोगी होते हैं. इन मुद्दों पर समय समय पर अनुश्रवण के माध्यम से जनता के कल्याण के लिए दिशा की बैठक में जनहित के मुद्दों पर चर्चा होती है.
इस बैठक में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि खनन विभाग ट्रैक्टर को पकड़ती है जबकि हाइवा आसानी से बालू का अवैध परिवहन कर रहा है, जिसे खनन विभाग और पुलिस नहीं पकड़ती. अवैध खनन मामले को लेकर भी बैठक में खनन विभाग व पुलिस के कार्यशैली पर चर्चा करते हुए कहा कि कार्यों में सुधार लाएं. उन्होंने कहा कि बालू घाटों से बालू का चालान लेकर चलने वालों को पुलिस पकड़ रही है जबकि अवैध परिवहन करने वाले बेखौफ परिवहन कर रहे है उन्हें चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई करें.
इस बैठक में खूंटी विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा, तोरपा विधायक कोचे मुंडा, डीसी लोकेश मिश्रा, एसपी अमन कुमार, डीडीसी नीतीश कुमार, डीएफओ कुलदीप मीना, जिला परिषद अध्यक्ष मसीह गुड़िया समेत जिले के सभी प्रमुख एवं अन्य जनप्रतिनिधि शामिल रहे.