खूंटी: जिले के अड़की थाना क्षेत्र के श्मारीरंगपीड़ी गांव के एक खेत से पुलिस ने दो युवकों का शव बरामद किया है. युवकों का मर्डर हुआ या हादसा इसकी जांच में पुलिस जुट गई है.
जानकारी के अनुसार 18 वर्षीय बुधराम मुंडा और 20 वर्षीय केशव मुंडा मछली पकड़ने खेत गया था. जहां उसकी मौत करंट की चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई, दोनों युवक टेटेबांधू गांव के निवासी है और सुबह घर से मछली पकड़ने की बात कह कर निकले थे. लेकिन दोपहर को ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने खेत से शव बरामद किया है. पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है.