खूंटी: जिले के रंगरोड़ी गांव स्थित नदी में नहाने गए दो युवकों की मौत नदी में डूबने से हो गई. रांची के हिंदपीढ़ी निवासी दीपू विश्वकर्मा और ऋषव आर्या की मौत नदी में डूबने से हुई है. घटना शनिवार दोपहर की है, जब रांची के हिंदपीढ़ी से 9 युवक बाइक पर सवार होकर रांची-खूंटी सीमा पर स्तिथ खूंटी के मुरही पंचायत अंतर्गत रंगरोड़ी नदी पहुंचे थे.
नहाने के दौरान हादसा
बता दें कि सभी युवक बारी-बारी से नहाने के बाद नदी से बाहर निकले, लेकिन एक युवक नदी में नहाता रहा. इसी दौरान वो गहरे पानी मे जाने लगा तो दूसरा युवक उसे बचाने के लिए नदी में कूद गया और वो भी नदी में डूब गया. बाकी साथी भी दोनों को ढूंढने का प्रयास करने लगे. युवकों को सफलता नहीं मिली तो बाकी सात दोस्तों ने परिजनों को घटना की जानकारी दी. देर शाम लगभग 7 बजे परिजनों ने पुलिस को जानकारी दी. उसके बाद स्थानीय और पुलिस की मदद से देर रात लगभग एक बजे के करीब एक युवक का शव नदी से बरामद किया गया.
ये भी पढ़ें-'द हॉक आईएएस' पुस्तक का विमोचन, सिविल सेवा की तैयारी कर रहे छात्रों को मिलेगा गाइडलाइन