खूंटीः जिले के नामकुम गांव में दो छात्रों की तजना बियर में डूबने से मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि मिथिलेश महतो और प्रीतम मुंडा तजना बियर में नहाने गए थे. इसी दौरान गहरे पानी में चले गए और डूबकर दोनों की मौत हो गई. प्रीतम मुंडा के पिता महादेव मुंडा फौजी है और गांव में नहीं हैं.
खूंटी के तजना बियर में डूबने से दो छात्रों की मौत, घर से क्रिकेट खेलने निकले थे बच्चे - खूंटी न्यूज
खूंटी के तजना बियर में दो छात्रों की डूबने से मौत हो गई है. छात्र का नाम मिथिलेश महतो और प्रीमत मुंडा है. ये दोनों घर से क्रिकेट खेलने निकले थे. लेकिन डैम में नहाने चले गए, जहां ये हादसा हो गया.
यह भी पढ़ेंःप्रसूता को साइकिल से लेकर पहुंचा पति, इलाज के लिए आई महिला को अड़की सीएचसी में मिली दुत्कार
दोनों छात्र अपने-अपने घर से क्रिकेट खेलने की बात कह कर निकले थे. लेकिन चार दोस्त एक साथ क्रिकेट खेलने के बहाने तजना बियर नहाने चले गए. इसमें दो छात्र पानी से बाहर थे और दो छात्र मिथिलेश और प्रीतम ने नहाने के लिए डैम में छलांग लगाई. दोनों छात्रों को पानी की गहराई का पता नहीं लगा और दोनों नहाने के दौरान डूब गए. डैम के बाहर खड़े दो छात्रों ने परिजनों को घटना की जानकारी दी. ग्रामीणों ने देर शाम पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और डैम से दोनों के शव को बाहर निकाला और अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.