झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

खूंटीः अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, अवैध खेती को किया नष्ट - खूंटी में दो अफीम तस्कर गिरफ्तार

खूंटी में पुलिस ने अफीम के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की है. एक आरोपी की तलाश के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

Two smugglers arrested with opium in Khunti
खूंटी में अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Mar 8, 2021, 7:11 PM IST

खूंटी:जिले के मुरहू और अड़की के बाद अब तोरपा में भी अफीम माफिया ने नशे की खेती शुरू कर दी है. सोमवार को तोरपा और तपकरा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 460 ग्राम अफीम और 24 किलो अफीम डोडा बरामद किया है. पुलिस ने मौके से दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है. आरोपियों में फिरू सिंह और सिबा मांझी शामिल हैं. तोरपा एसडीपीओ ओपी तिवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी.

यह भी पढ़ें:विकास के नाम पर झारखंड में 21 वर्षों से जारी है एमओयू का खेल, समझौते के बाद बड़ी कंपनियां क्यों हो जाती हैं उदासीन, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

जंगल में अभियान चलाया

एसडीपीओ ने बताया कि खूंटी एसपी आशुतोष शेखर को गुप्त सूचना मिली थी कि तपकरा थाना क्षेत्र के सुदूरवर्ती पहाड़ी इलाके में अफीम की खेती की गई है. इसी सूचना के आधार पर तोरपा और तपकरा थाना पुलिस की टीम ने साराबुरु जंगल में अभियान चलाया और लगभग एक एकड़ में लगी अफीम की फसल को नष्ट कर दिया. एसडीपीओ ने बताया कि जंगल में पुलिस को देखते ही दो लोग भागने लगे. पुलिस ने पीछा कर दोनों आरोपियों को धर दबोचा.

दोनों ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने घर में अफीम छिपाकर रखी है. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. एसडीपीओ ने बताया कि खेत मालिक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी का जा रही है. उसे भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details