खूंटी: स्कूल बस और बोलेरो की आमने सामने हुई भीषण टक्कर से बोलेरो सवार दो लोगों की मौत हो गई. जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को तुरंत स्थानीय और पुलिस की मदद से अस्पताल भेजा गया. जहां से बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों ने रिम्स रेफर कर दिया है. वहीं, बस में सवार सभी बच्चे सुरक्षित हैं.
सीधी टक्कर
जानकारी के अनुसार, बोलेरो ओडिशा से सिमडेगा होते हुए रांची जा रही थी. जबकि बच्चों से भरी स्कूल बस कर्रा की तरफ जा रही थी. इसी दौरान रॉन्ग साइड से आ रहे बोलेरो ने बस में सीधे टक्कर मार दी.