झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

खूंटी में सवा पांच किलो अफीम बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार - खूंटी में अफीम की तस्करी

खूंटी के मुरहू थाना क्षेत्र में अफीम तस्करों के खिलाफ पुलिस ने छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने पांच किलो 350 ग्राम अवैध अफीम के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है.

two opium smugglers arrested in khunti
अफीम तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Mar 15, 2021, 12:40 PM IST

खूंटी: पुलिस ने मुरहू थाना क्षेत्र के डामराय गांव से पांच किलो 350 ग्राम अवैध अफीम के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्करों में रोजन हस्सा पूर्ति और निकोदिन हस्सा पूर्ति शामिल है.

ये भी पढ़ें-श्मशान में काली मंदिर होने के बावजूद हजारों की संख्या में पहुंच रहे भक्त, मां तारा की प्रतिमा की स्थापना

इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुरहू थाना में मामला दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया है. एसपी आशुतोष शेखर ने एक प्रेस रिलीज जारी कर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि ग्राम डामराय में कुछ लोग अपने घर में बिक्री के लिए अफीम रखे हुए हैं. सूचना पर त्वरित कार्रवाई के लिए डीएसपी अमित कुमार के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया गया. छापेमारी टीम ने कार्रवाई करते हुए ग्राम डामराय से पांच किलो 350 ग्राम अफीम के साथ राजेन हस्सा पूर्ति और निकोदिन हस्सा पूर्ति को गिरफ्तार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details