झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

खूंटी में लव जिहाद का मामलाः पीड़िता ने थाना में की शिकायत, पुलिस के शिकंजे में आया नाबालिग प्रेमी - Khunti news

खूंटी में लव जिहाद के मामले में नाबालिग लड़की ने प्राथमिकी दर्ज कराई है. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की और नाबालिग प्रेमी को पकड़ लिया है.

case of love jihad in Khunti
पीड़ित दो नाबालिग बच्चियों ने थाने में की शिकायत

By

Published : Sep 5, 2022, 10:38 PM IST

Updated : Sep 6, 2022, 8:28 AM IST

खूंटीःकर्रा थाना और जरियागढ़ थाना क्षेत्र से लव जिहाद का मामला सामने आया है. लव जिहाद की शिकार में आरोपी लड़का और पीड़िता लड़की नाबालिग हैं. इस संबंध में नाबालिग लड़की के परिजनों ने संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस ने बताया कि शिकायत मिलते के बाद तत्काल कार्रवाई की गई और नाबालिग आरोपी को पकड़ लिया है.

यह भी पढ़ेंःनासूर बन रही है खूंटी में ढुकु प्रथा, इसकी जद में आ रहे गांव के नाबालिग

यह मामला प्रकाश में तब आया, जब लड़की गर्भवती हो गई. मिली जानकारी के अनुसार किशोरी की मोबाइल चैटिंग के जरिये बातचीत शुरू हुई. मोबाइल से शुरू हुई बातचीत लगातार आगे बढ़ती गई. इसके बाद नाबालिग लड़के का लड़की से मिलना-जुलना शुरू हो गया. लड़के ने झांसा देकर नाबालिग के साथ यौन शोषण किया, जिससे लड़की गर्भवती हुई. लेकिन नाबालिग को इसका पता नहीं चला. परिजनों को शक हुआ तो डॉक्टर के पास इलाज के लिए पहुंचे, जहां डॉक्टर ने 4 माह की गर्भवती होने की बता कही.

जानकारी देते एसपी

इस रिपोर्ट के आधार पर परिजन आनन फानन में थाना पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई. एसपी अमन कुमार ने बताया कि शिकायत के बाद नाबालिग लड़की को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने कहा कि शिकायत मिलते ही आरोपी को पकड़ लिया गया है. उन्होंने कहा कि आरोपी भी नाबालिग है. इसलिए उसे बाल सुधार गृह में रखा गया है.

Last Updated : Sep 6, 2022, 8:28 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details