खूंटीः जिले के सीमावर्ती इलाके के डंडोल टमटमटोली के दो किशोरों की जान आसमानी बिजली ने ले ली. वहीं एक महिला गंभीर रुप से घायल हो गयी. रविवार को दोपहर बाद हुई बारिश के दौरान एक कच्चे मकान पर वज्रपात हुआ. जिससे उसमें मौजूद 2 बच्चे वज्रपात की चपेट में आ गए. दोनों सुमरन मुंडा और खुदिया उरांव 14-15 साल के बताए जा रहे हैं. जबकि गंभीर रूप से घायल महिला बुधनी देवी मधु उरांव की पत्नी है. गांव में अचानक घटी घटना को लेकर गांव वाले हतप्रभ नजर आए.
अचानक बारिश होने से दोनों किशोर बारिश से बचने के लिए कच्चे मकान के नीचे आए लेकिन आसमानी बिजली ने दोनों किशोर को अपनी चपेट में ले लिया. महिला घर के अंदर थी लेकिन वह भी वज्रपात से घायल हो गयी. इलाज के लिए घायल महिला को सदर अस्पताल पहुंचाया गया. बारिश के दिनों में वज्रपात जिले की बड़ी समस्या बन गई है. पिछले 2 सालों में लगभग डेढ़ दर्जन लोगों की मौत वज्रपात से हो चुकी है.