झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

खूंटी के डंडोल में वज्रपात से दो नाबालिगों की मौत, महिला झुलसी

खूंटी थाना क्षेत्र के डंडोल गांव में वज्रपात से दो नाबालिगों की मौत हो गई. जबकि 38 वर्षीय एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.

Two minors died of thundering in khunti
वज्रपात से दो नाबालिगों की मौत

By

Published : Jul 6, 2020, 10:14 AM IST

खूंटीः जिले के सीमावर्ती इलाके के डंडोल टमटमटोली के दो किशोरों की जान आसमानी बिजली ने ले ली. वहीं एक महिला गंभीर रुप से घायल हो गयी. रविवार को दोपहर बाद हुई बारिश के दौरान एक कच्चे मकान पर वज्रपात हुआ. जिससे उसमें मौजूद 2 बच्चे वज्रपात की चपेट में आ गए. दोनों सुमरन मुंडा और खुदिया उरांव 14-15 साल के बताए जा रहे हैं. जबकि गंभीर रूप से घायल महिला बुधनी देवी मधु उरांव की पत्नी है. गांव में अचानक घटी घटना को लेकर गांव वाले हतप्रभ नजर आए.

देखें पूरी खबर

अचानक बारिश होने से दोनों किशोर बारिश से बचने के लिए कच्चे मकान के नीचे आए लेकिन आसमानी बिजली ने दोनों किशोर को अपनी चपेट में ले लिया. महिला घर के अंदर थी लेकिन वह भी वज्रपात से घायल हो गयी. इलाज के लिए घायल महिला को सदर अस्पताल पहुंचाया गया. बारिश के दिनों में वज्रपात जिले की बड़ी समस्या बन गई है. पिछले 2 सालों में लगभग डेढ़ दर्जन लोगों की मौत वज्रपात से हो चुकी है.

ये भी पढ़ें-राजधानी रांची में नहीं थम रहा सुसाइड का सिलसिला, एक दिन में तीन लोगों ने दी जान

दोनों किशोर की जान बचाने के लिए गोबर में डाला

वज्रपात की जानकारी मिलने के बाद गांव वालों को जैसे पता चला कि दो बच्चे वज्रपात की चपेट में आए तो दोनों को गोबर में डाल दिया गया. काफी देर तक बच्चों को गोबर में ही डाल कर रखा गया, उसके बाद भी बच्चों में कोई हलचल नहीं देख आनन-फानन में दोनों को सदर अस्पताल भेज दिया. दोनों बच्चों की मां नहीं है. इससे पूर्व ग्रामीणों ने घटना की जानकारी खूंटी थाना को दी. ग्रामीणों के सहयोग से दोनों शव को सदर अस्पताल भेज दिया गया, जबकि घायल को एंबुलेंस के माध्यम से सदर अस्पताल लाया गया. सदर अस्पताल लाने के बाद चिकित्सकों ने दोनों लड़कों को मृत घोषित कर दिया. जबकि घायल बुधनी देवी का इलाज जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details