खूंटी: जिले के हितुटोला से दो ठेकेदारों का कुछ अपराधियों ने अपहरण कर लिया था और ठेकेदार के मोबाइल से ही फिरौती की मांग की गई थी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो अपहरणकर्ताओं को एक बोलेरो, दो बाइक, तीन मोबाइल, एक लैपटॉप और 1,75,700 रुपये के साथ पकड़ा है. इनके अन्य साथी भागने में कामयाब रहे, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
ये भी पढ़ें-खूंटीः अपहृत बच्चे की सकुशल बरामदगी पर छत्तीसगढ़ पुलिस ने खूंटी पुलिस को किया सम्मानित
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार हितुटोला से दो ठेकेदार (पेटी कॉन्ट्रेक्टर) का बोलेरो सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर अपहरण किया. अपहरण के बाद ठेकेदार के मोबाइल से ही उसकी पत्नी को फोन कर फिरौती मांगी गई. फिरौती मांगने की सूचना ठेकेदार की पत्नी ने पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी. उसके बाद पुलिस अपने सभी तंत्रों के माध्यम से अपहरणकर्ताओं के पास पहुंची. अपहृत दोनों ठेकेदारों अमोस टोपनो और सुलेमान गुड़िया को मुक्त कराया गया.