झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दिनेश गोप दस्ते के 2 हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार, व्यवसायियों से करोड़ों की लेवी वसूल सुप्रीमो तक पहुंचना था काम - दो नक्सली गिरफ्तार

खूंटी पुलिस ने प्रतिबंधित पीएलएफआई नक्सली संगठन के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने हथियार और कारतूस भी बरामद किया है.

two hardcore naxalites of dinesh gop group arrested
two hardcore naxalites of dinesh gop group arrested

By

Published : Oct 20, 2021, 7:56 PM IST

खूंटी:पुलिस ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई के सक्रिय सदस्य संजय गोप उर्फ दिनेश और देवेंद्र कुमार सिंह को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली सदस्यों से पुलिस ने लेवी की नकद राशि, हथियार और कारतूस भी बरामद किया है.रफ्तार आरोपी दिनेश गोप के लिए व्यवसायियों से व्हाट्सएप के जरिये धमकी भरा फोन करते थे और लेवी वसूलते थे. इसके अलावा इनका काम जरूरी सामानों की डिलीवरी करना भी था.

खूंटी एसपी आशुतोष शेखर के निर्देश पर तोरपा डीएसपी ओपी तिवारी के नेतृत्व में चार थाना क्षेत्र की पुलिस ने एक टीम बनाई. खूंटी जिले के तोरपा, तपकरा, रनियां और जरियागढ़ थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने 27 सितंबर को गुदड़ी थाना के तुमरुंग जंगल मे चली नक्सली मुठभेड़ के बाद तुरंत अनुसंधान शुरू कर दिया. इसी क्रम में इन्हें कई कई अहम सुराग मिले. उसी आधार पर कार्रवाई करते हुए इन्होंने तोरपा तपकरा के मिटकोरा, टाटी उकड़ीमाडी और धोबीसोसो में छापामारी अभियान चलाया. इस दौरान हथियार के साथ दो संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के क्रम में पुलिस ने उनके पास से एक देसी कट्टा, 2 कारतूस, एक बाइक, लेवी के 26 हजार नगद और एक बाइक बरामद किया.

ये भी पढ़ें:खूंटी: PLFI के तीन सक्रिय सदस्य गिरफ्तार, पुलिस की गतिविधियों की देता था जानकारी

गिरफ्तार संजय गोप उर्फ दिनेश गोप और देवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि वे लोग तीन चार सहयोगियों के साथ पीएलएफआई के लिए व्हाट्सएप के माध्यम से लेवी मांगने, वसूली करने और पार्टी को जरूरी सामान सप्लाई करते थे. पिछले दिनों पीएलएफआई के लिए रांची से तीन करोड़ रुपए, मुरहु पेट्रोल पंप से 5 लाख रुपये की मांग समेत कई मामलों में शामिल थे. 27 सितंबर को चाईबासा जिला के गुदड़ी थाना अंतर्गत बुढ़-तुमरुंग जंगल में पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप के दस्ता सदस्यों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई थी.

मुठभेड़ के बाद अनुसंधान के क्रम में पुलिस को जानकारी मिली की प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई के लिए कुछ लोग सक्रिय रूप से लेवी मांगने और लेवी वसूलने के धंधे में लिप्त थे.गिरफ्तार संजय गोप और देवेंद्र कुमार सिंह जरिया गढ़ थाना क्षेत्र के बकासपुर कीनूटोली और डहकेला के रहने वाले हैं. खूंटी एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि संजय पर रनिया थाने में तीन मामले दर्ज हैं, जबकि देवेंद्र सिंह पर कर्रा थाने में एक मामला दर्ज है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details